उत्तराखंड: रामनगर प्रशाशन को ठेंगा दिखाते हुए पर्यटक, प्रशासन अनभिज्ञ


उत्तराखंड: रामनगर प्रशाशन को ठेंगा दिखाते हुए पर्यटक, प्रशासन अनभिज्ञ
रामनगर में बीती रात कोसी नदी में डूब कर एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई थी, इस घटना को 24 घंटे भी नहीं गुजरे की हजारों लोग कोसी नदी में उतरकर उत्पाद मचाकर मौत को दावत देते दिखे। बीती रात में घटी घटना के बाद भी प्रशाशन की नींद नहीं खुली, ईद के त्योहार को मनाने के लिए उत्तराखंड की सीमा से लगे यूपी के शहरों से लोग रामनगर पहुंच कर प्रशाशन को ठेंगा दिखाते दिखे, हजारों की संख्या में आए पर्यटक कोसी नदी में परिवार सहित कोसी नदी में उतर गए और उत्पाद मचाते दिखे।
कोसी नदी में युवक के डूबकर मौत की घटना के बाद भी प्रशाशन गहरी नींद सोया हुआ है,घटना के बाद भी
प्रशाशन सिर्फ मूकदर्शक बना हुआ है, सिंचाई विभाग के कर्मचारीयों का कहना है कि सुरक्षा का जिम्मा प्रशाशन का है, घटना स्थल से महज़ 50 मीटर पर ही रामनगर पुलिस की कोसी चौकी भी है जहां हमेशा ही दो वर्दी धारी तैनात रहते है ,ऐसे कई बीते रात ही घटना से भी पुलिस प्रशासन ने कोई सबक हासिल नहीं किया, आखिर कब खुलेगी प्रशाशन की नींद पूरे मामले मै
सीओ रामनगर सुमित पांडे ने कहा कि मामला संज्ञान मै आते ही 112 को सूचित कर दिया गया था, फोर्स मौके पर पहुंच कर भीड़ को कोसी नदी से लोगो को हटा दिया है आगे भी इस तरह की घटना पर पुलिस पैनी नज़र बनाई हुए है,




