कुमाऊनी दैनिक पंचांग/ऋषि चिंतन/राशिफल 

खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/ऋषि चिंतन/राशिफल 

आप सभी को नमस्कार 🙏

*6 पैट (गते) फागुन, सोमवार
*17 फरवरी 2025
*-विक्रम संवत- 2081
*शक संवत-1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*उत्तरायण- शिशिर ऋतु
*फागुन कृष्ण पक्ष
*तिथि पंचमी रात 4:53 तक फिर षष्ठी
*नक्षत्र चित्रा
*योग शूल
*राहुकाल प्रातः7:30 से 9:00 तक
*सूर्योदय 6 :53
*सूर्यास्त-5 :58
*दिशाशूल पूरव
••••••••••••••••••••••••••••••••
*फाल्गुन के मुख्य पर्व
*12 फरवरी कुंभ संक्रान्ति फागुन शुरु।पर्व और व्रत की माघी पूर्णमासी
*16 फरवरी मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*20 फरवरी कालाष्टमी
*21 फरवरी श्री सीताष्टमी जानकी जयंती
*24 फरवरी विजया एकादशी व्रत सभी का।
*25 फरवरी भौम प्रदोष व्रत।
*26 फरवरी महाशिवरात्रि व्रत
*27 फरवरी श्राद्ध और स्नान, दान की अमावस्या
*3 मार्च मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*7 मार्च होलाष्टक- दुर्गाष्टमी व्रत।
*9 मार्च रंगभरी एकादशी। चीर आरोहण और रंग पड़ेगा- प्रातः 7:46 से सायं 6:11 तक।
*10 मार्च आमलीका एकादशी व्रत सभी का।
*11 मार्च प्रदोष व्रत।
*13 मार्च मासान्त फागुन का लास्ट पैट(गते)- व्रत की पूर्णमासी। होलिका दहन। रात 11:31 से अगली 5:00 तक।
••••••••••••••••••••••••••••••
*फागुन में विवाह) मुहूर्त
*13,14,18,20,25 फरवरी और 5,6 मार्च
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)14 फरवरी
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त, 6,7, 8 मार्च
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
*15,21,28 फरवरी और 1,6,7,10 मार्च
——————————-
*व्यापार मुहूर्त
*21 फरवरी और 6,7,10 मार्च
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*21 फरवरी और6, 7,10 मार्च
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह पंचक-26 फरवरी की रात 4:37 से 3 मार्च का प्रातः 6:39 तक रहेंगे

———————————
*दिन मे 12:03 से 12:47
*चंद्रमा का राशि प्रवेश कन्या, सायं 6:03 से तुला में। ~~~~~~~~~~~~~~~~
कल का संक्षिप्त पंचांग
*7 पैट(गते) फागु, मंगलवार
*18 फरवरी 2025
*फागुन कृष्ण पक्ष बुधवार प्रातः 7:32 तक षष्ठी फिर सप्तमी
*नक्षत्र– चित्रा
*योग–गंड
*ब्या मुहूर्त
( पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)

************************
ऋषि चिंतन

*उत्तम स्वास्थ्य “मेवा मिष्ठान” से नहीं,उचित पाचन शक्ति से प्राप्त होता है

👉 हमें यही भली प्रकार समझ लेना चाहिए कि शरीर को प्रकृति के अनुकूल नियमों के अनुसार चलाने पर ही उत्तम स्वास्थ्य का होना निर्भर है। बीमारी और कमजोरी से छुटकारा पाने के लिए दवा-दारू या बढ़िया पौष्टिक कहलाने वाले पदार्थों का आश्रय लेने की नहीं वरन् पाचन शक्ति ठीक न हो, तो कीमती से कीमती ताकतवर कहे जाने वाले पदार्थ भी कुछ लाभ न पहुँचा सकेंगे। वे पेट में जाएँगे और बिना पचे मल द्वार से निकल जायेंगे, यदि उनका पाचन ही न हुआ, रस रक्त ही न बना तो फिर उनके द्वारा पोषण कैसे होगा ? बल कैसे बढ़ेगा ? यदि “हाजमा” दुरुस्त हो तो साधारण-सा भोजन भी भरपूर बल प्रदान कर सकता है।

दुंबा-मेंढा को देखिये-घास खाता है और उसमें से ही कितनी चर्बी जमा कर लेता है। सुअर को मक्खन, मलाई, दूध, रबड़ी खाने को नहीं मिलती, वह बेचारा ऐसे पदार्थ खाता है, जिसमें पौष्टिक तत्त्वों की मात्रा बहुत थोड़ी होती है, फिर भी वह अपनी पाचन शक्ति द्वारा उस साधारण से भोजन में से ही अपने शरीर को इतना पुष्ट कर लेता है। अन्य जानवरों को देखिये- भैंसे, बैल, घोड़े, हाथी आदि जीवों को मेवा-मिठाई के थाल नहीं परोसे जाते और न उन्हें ताकत की गोलियाँ, धातुपुष्टि की वटी ही खाने को मिलती हैं, फिर भी वे पूर्ण बलवान् होते हैं, मामूली घास-पात से ही उन्हें पर्याप्त रक्त मांस प्राप्त हो जाता है।

👉 किन खाद्य पदार्थों में कितने विटामिन हैं ? कौन चीज कितनी ताकतवर है ? इस झमेले में पड़ने की अपेक्षा यह देखना चाहिए कि पाचन शक्ति ठीक काम करती है कि नहीं ?

यदि पेट ठीक काम न करता हो, तो सारी कमजोरी और बीमारी की जड़ वही समझनी चाहिए और उसी स्थान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। किसान जौ की रोटी, चने के साग से खाकर हट्टा-कट्टा रहता है, बारह घंटे काम करता है और रात को मीठी नींद का आनंद लेता है, किंतु एक शहरी बाबूजी चुन-चुनकर बढ़िया-बढ़िया कीमती चीजों की कटोरियाँ थाल में लगाते हैं, घी, रबड़ी, मिठाई, अचार, चटनी, विचित्र-विचित्र साग-तरकारी खाते हैं, नित्य नये टॉनिक पीते हैं, फिर भी मुर्झाये हुए, कमजोर दुबले-पतले बने ही रहते हैं। ६ घंटे दफ्तर में बैठने से ही थक जाते हैं। रात को सिर दर्द करता रहता है, अच्छी तरह नींद नहीं आती। यह सब पाचन शक्ति का खेल है। खाद्य-पदार्थों में बल नहीं है-पाचन शक्ति में बल है। मुख, आमाशय, जिगर, आँत आदि अवयवों में से जो पाचन रस निकलते हैं, वे ऐसे जादू भरे हैं कि भोजन के साथ मिलकर वे उसे अपनी आवश्यकता पूरी करने वाला बना लेते हैं। मेंढ़ा के पाचक रस घास को ऐसा बना लेते हैं कि उसके द्वारा शरीर में पर्याप्त चर्बी बन जाय। पाचन शक्ति ठीक हो तो मनुष्य भी अपने बलवर्धक सारे तत्त्व साधारण भोजन में से ही प्राप्त कर सकता है।

👉कायाकल्प के इच्छुकों को पहली बात यह ध्यान में रखने की है कि कृत्रिमता से पीछा छुड़ाकर सी&_सादा, सरल, सात्त्विक एवं प्रकृति के रहन-सहन अपनाएँ। दूसरी बात जो ध्यान में रखनी है, वह यह है कि पाचन शक्ति को ठीक करने का प्रयत्न करें।

पाचन शक्ति ठीक है या नहीं, इसके लिये यह देखना चाहिए कि नियत समय पर भूख लगती है या नहीं ? खाया हुआ आहार ठीक प्रकार पचता है या नहीं ? दस्त साफ होता है या नहीं ? यदि यह बातें ठीक नहीं हैं, तो ठीक करने का और यदि ठीक है तो उन्हें आगे भी कायम रखने का प्रयत्न करना चाहिए ।

*बिना औषधि के कायाकल्प पृष्ठ १४

पं. श्रीराम शर्मा आचार्य

**************************
*आज का राशिफल*

मेष राशि :- कई दिनों से रुके कार्यो में गती आएगी।पारिवारिक विवादों के चलते चिंतित रहेंगे।अपने विचारों को शुद्ध करें।व्यापारिक यात्रा हो सकती है।सामाजिक कार्यो में समिलित होंगे।

वृषभ राशि :- भाग्य के भरोसे बैठने से काम नहीं चलेगा कर्म करना पड़ेगा।व्यापारिक लाभ होगा।धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी।पारिवारिक वातावारण अनुकूल रहेगा।स्वास्थ पर ध्यान दे।संत दर्शन संभव।

मिथुन राशि :- आज का दिन आपके लिए शुभ है।पुराने मित्रों से भेट होगी।सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।विवादों को टाले।पूंजी निवेश से लाभ होगा।जीवन साथी के स्वास्थ की चिंता रहेगी।

कर्क राशि :- पुराने मामले सुलझ सकते हैं।परिवार में संपत्ति विवाद को लेकर विवाद सम्भव।आप के अपने आप को धोखा दे सकते हे सतर्क रहे।आकसिक धन लाभ संभव।व्यापार विस्तार की योजना आज टाले।

सिंह राशि :- अपने चंचल स्वभाव के कारण नुकसान संभव है।अपने से बड़ो की बातो को सुने उनके अनुभव आप के लिए लाभप्रद साबित होगे।वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करे।व्यापारिक यात्रा संभव।

कन्या राशि :- मिश्रित फल दाई समय चल रहा है।किसी अनजान से सम्बन्ध स्थापित होंगे।नोकरी पेशा लोगों के लिए समय उपयुक्त है।पद में वृद्धि के योग बन रहे हैं।कपड़े के व्यापार से जुड़े लोग आर्थिक लाभ अर्जित करेगे।

तुला राशि :- विशिष्ठ लोगों से मुलाकात आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा।न्याय विभाग से जुड़े लोगों को असफलता का सामना करना पड़ेगा।किसी से दुश्मनी हो सकती है।प्रेम प्रसंग के चलते दुविधा में रहेंगे ।

वृश्चिक राशि :- आलस्य त्यागे समय पर काम करे।आप की मेहनत से व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा।सश्रम किए गए कार्य सफल होंगे।पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है।आय से अधिक व्यय न करें।माता को कमल गट्टे की माला अर्पण करें शत्रु परास्त होंगे।आर्थिक स्थिति मज़बूत बनेगी।

धनु राशि :- आज आकस्मिक लाभ हो सकता है।निकट जनों की प्रगति से मन में प्रसन्नता होगी।परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम मिलने की उमीद है।विदेश जानें के योग बनेगे।आज रात्री लक्ष्मी माता के मंदिर में घी का दीपक जलाएं।मुकदमे में विजय प्राप्त होगी।

मकर राशि :- आपको पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी।आज कार्य में नवीनता के भी योग हैं।संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा।दिन अनुकूल है।लक्ष्मी जी को इत्र और लाल साड़ी अर्पण करे।व्यापार में सफलता मिलेगी और कीर्ति बढेगी।

कुम्भ राशि :- कार्य की सफलता से मनोबल मजबूत होगा।कार्य की अधिकता रहेगी।अजनबी व्यक्ति का विश्वास न करें धोखा मिल सकता हे।कार्यक्षेत्र में वृद्धि के योग हैं।सक्रिय होने के कारण संबंध व परिचय क्षेत्र बढ़ेगा।

मीन राशि :- कम बोलें अच्छा बोलें,सुख-समृद्धि बढ़ेगी।आर्थिक निवेश में सोच-समझकर निर्णय लेने पर लाभ होगा।स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी।परिवार समाज में आपका महत्व बढ़ेगा।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles