आज(शनिवार) को हो रहे पंचक समाप्त, लाखों डाक कावड़ियों ने डाला शिवनगरी में डेरा

खबर शेयर करें -

हरिद्वार निवासियों को जाम ही जाम, जिधर देखो उधर जाम, शासन/प्रशासन के छूटते हैं पसीने

हरिद्वार। यूं तो हरिद्वार में कब नहीं होती है शिव भोले, गंगा मैया के भक्तों की आवा जाही बारह मास शिव भक्तों से गुलजार रहने वाली ये धर्मसथली श्रावण मास में अपनी अलग ही रौनक बिखेरे रहती है, चारों तरफ शिवभक्तों के हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहती है धर्मनगरी।

इधर आज पंचक समाप्त हो रहे हैं। कावड़ियों, संत महात्माओं की अपने आराध्य की एक झलक पाने को भीड़ नजर आने लगी है। कांवड़ पटरी से पैदल जाने वाले शिवभक्त रवाना हो रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में डाक कांवड़ियों ने भी धर्मनगरी डेरा डाल दिया है। शनिवार से पंचक भी समाप्त हो रहे हैं। इसके बाद और अधिक भीड़ बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस बार पंचक खत्म होने से पहले ही गुरुवार को लाखों डाक कांवड़िए पहुंच गए हैं। बैरागी कैंप में बड़े-बड़े वाहन पहुंचने शुरू हो गए हैं।

हर तरफ बम-बम भोले के जयकारों की गूंज से शहर शिवमय हो गया है। हाईवे समेत शहर के अंदरूनी मार्गों पर भी कांवड़ियों की भीड़ नजर आ रही है। कांवड़ पटरी और हाईवे पर पैदल जाने वाले शिवभक्तों की तेजी से वापसी हो रही है। बड़ी संख्या में बड़े वाहनों से पहुंचने वाले शिवभक्तों की संख्या में इजाफा हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles