लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यस्क व्यक्ति को होना चाहिए वोटर

खबर शेयर करें -

महाविद्यालय में नये मतदाताओं का नाम शामिल किया गया मतदाता सूची में।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यस्क व्यक्ति को होना चाहिए बोटर।

लोहाघाट। राजकीय पीजी कॉलेज स्वीप के तत्वावधान में महाविद्यालय के अठारह वर्ष पूरी कर चुके छात्र छात्राओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजबूत हिस्सा बनाते हुए उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया।

स्वीप के जिला नोडल अधिकारी जीवन कलौनी के अनुसार प्रति वर्ष जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर की पहली तारीख को नये मतदाताओं का पंजीकरण किया जाता है जिसमें नये मतदाता अपना पंजीकृत करा सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने लोकतंत्र में वोटर बनने व वोट देने का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा हर युवक को अपने को वोटर बनाने के लिए स्वयं आगे आना चाहिए।

महाविद्यालय के नोडल अधिकारी स्वीप डॉ दिनेश व्यास ने जिला नोडल अधिकारी जीवन कलौनी उनके सहयोगी प्रमोद पाटनी, बीएलओ माया राय का स्वागत करते हुए उन्हें अपना भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर डॉ० किशोरी जोशी। डॉ प्रकाश लखेड़ा, समेत अन्य प्राध्यापक भी मौजूद थे।

 

फोटो – नये मतदाताओं को प्रमाण पत्र देती प्राचार्य।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles