भब्य व सुंदर बनाया जाएगा तीलू रौतेली चौराहा : ऋतु खण्डूरी

खबर शेयर करें -

भब्य व सुंदर बनाया जाएगा तीलू रौतेली चौराहा : ऋतु खण्डूरी

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। कोटद्वार का लालबत्ती चौराहा तीलू रौतेली के नाम से ही जाना जाएगा। स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली उत्तराखंड वासियों के लिए गर्व है तथा उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्वरूप है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार में कुछ दिन पूर्व घंटाघर प्रस्तावित हुआ था। जिसके लिए आवश्यकता अनुसार चौराहे पर जमीन देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की भावनाओं का सम्मान करना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी बनती है। खण्डूरी ने कहा लाल बत्ती चौराहा तीलू रौतेली के नाम से ही जाना जाएगा। उनकी जीवन गाथा हम सबको दृढ़ संकल्पित होकर देश के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा वीरांगना तीलू रौतेली की प्रतिमा को चौराहे के बीच में लगवा कर भव्य व सुंदर चौराहा बनाया जाए। इस सबंध में जल्द ही एनएच को अवगत कराया जाएगा।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles