लोहाघाट की तीन प्रतिभाओं ने सफलता के छुए नए आयाम

खबर शेयर करें -

लोहाघाट की तीन प्रतिभाओं ने सफलता के छुए नए आयाम ।

वैभव बने डिप्टी कलेक्टर, अभिनव एआरटीओ एवं रश्मि बनी जिला सूचना अधिकारी।

लोहाघाट। जीवन में सफलता के सर्वोच्च शिखर को छूने का लक्ष्य बनाकर चल रहे यहां के तीन मेधावी छात्र सीढ़ियों से आगे बढ़ते जा रहे हैं। जीजीआईसी की शिक्षिका लीला कांडपाल के मेधावी एवं हरफनमौला बेटे वैभव का पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड स्तर पर दूसरा स्थान आया है। स्थानीय शिशु मंदिर विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र रहे वैभव पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक करने के बाद नगर पालिका के ईओ बने।

उन्होंने दूसरे चरण में डिप्टी कलेक्टर की परीक्षा दी थी, जिसमें सम्मानजनक ढंग से उत्तीर्ण हुए हैं। वैभव लोहाघाट की रामलीला के प्रमुख कलाकारों में भी रहे हैं। उनका कहना है कि ऊंचे मुकाम तक पहुंचने तक उनका यह प्रयास जारी रहेगा।

इसी प्रकार नगर के मीना बाजार के व्यापारी नीलांबर गहतोड़ी के बेटे अभिनव का एआरटीओ के पद पर चयन हुआ है। इससे पूर्व लोअर पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला पूर्ति निरीक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं। अभिनव ने बचपन में ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना संजोया है। अभिनव की माताश्री मंजू गहतौड़ी ग्रहणी होने के बावजूद भी बेटे की प्रतिभा को देखते हुए पहले से ही उनके भविष्य के प्रति आस्वस्थ रही है,जबकि बहन अपूर्वा भाई की सफलता के लिए परछाई की तरह उनके साथ चलती रही।

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं शिक्षक के रूप में अपना जीवन समर्पित करने वाले हरिनंदन जोशी की बेटी प्रियंका का यूकेपीसीएस परीक्षा में जिला सूचना अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। प्रियंका ने स्थानीय ओकलैंड पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल, हल्द्वानी के निर्मला कोनवेन्ट से इण्टर करने के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी किया। इसके बाद आईआईएमसी से मास कयूम्निकेसन में पीजी करने के उपरांत वर्तमान में वह कारपोरेट में कार्य करते हुए इस पद पर पहुंची हैं।

प्रियंका का भी लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनने का है। तीनों मेधावी बच्चों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सतीश चन्द्र पाण्डेय समेत तमाम लोगों ने उन्हें तथा उनके माता पिता को बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles