तीन दिन बाद रानीबाग गौला नदी में मिला हैड़ाखान भुड़िया निवासी मोहित का शव

खबर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल हैड़ाखान भूडिया निवासी मोहित कुमार का शव आज तीन दिन बाद रानीबाग में गौला नदी में मिल गया है पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना उनके घर जा कर दी। परिजन शव को पोस्टमार्टम को हल्द्वानी ले गए।

पोस्टमार्टम हाउस में उपस्थित लहसीलदार से तत्काल दैवीय आपदा प्रबंधन से मृतक परिवार जनों को चार लाख रुपए तथा प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए दिए जाने की मांग की जिस पर तहसीलदार द्वारा मौखिक रूप सहमति जताई पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने इस दौरान कहा कि शासन प्रशासन को अभी और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जायें ताकि ऐसे हादसों के समय ज्यादा मशक्कत न करनी पड़े। ग्रामीण जनता को भी इस दौरान मोहित को तलाशने को खुद की जान जोखिम में डाल नदी में रेस्क्यू किया।

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्री पनेरू ने कहा एनडीआरएफ के पास उच्च तकनीक के उपकरण उपलब्ध नहीं भाजपा सरकार को चाहिए कि विश्व गुरू तथा आत्म निर्भर की बात करना अच्छा लेकिन शव को ढूंढने में चार दिन लग रहे हैं यह सरकार की नाकामी है भविष्य में इस तरह देरी होने पर जन आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles