*मंदिरों से घंटियाँ चुराने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 44 घंटियां हुई बरामद*

खबर शेयर करें -

*मंदिरों से घंटियाँ चुराने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 44 घंटियां हुई बरामद*

◆ सीआईयू समेत तीन थानों की पुलिस को मिली सफलता

कोटद्वार। सीआईयू व पुलिस ने मंदिरों से घंटियां चुराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से डांडा नागराज व सल्ट महादेव मंदिरों से चुराई गई 44 घंटियों समेत चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद हुए हैं। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि धुमाकोट थाना क्षेत्रांतर्गत सल्ट महादेव व सतपुली थाना क्षेत्रांतर्गत डांडा नागराजा मंदिर में घंटियां चोरी की घटनाएं हुई थी। जिस संबंध में अज्ञात ब्यक्तियो के खिलाफ धुमाकोट व सतपुली थाने में बीएनएस की धारा 305 (डी) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गठित सीआईयू समेत तीन थानों की पुलिस टीमें सीसीटीवी कैमरों, सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस की मदद से अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमों ने धुमाकोट की तरफ से आ रही एक कार संख्या एचआर46/ एफ -8291 को दुगड्डा के समीप तलाशी के लिए रोका। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान कार से 66 घंटियों समेत कटर, ब्लेड व प्लास बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा कार सवार नीरज कौशिक पुत्र मुकेश कौशिक, निवासी ग्राम कुलताना, थाना सापला जनपद रोहतक (हरियाणा), विपिन कोहली पुत्र बलवन्त कोहली निवासी ग्राम ढोण्ड़ थाना थैलीसैण, जनपद पौडी गढवाल व मूल चन्द पाल पुत्र राम खिलावन निवासी नत्थू जल्ली, थाना डेहरापुर, जनपद कानपुर (उप्र) को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त घंटियों को उन्होंने डांड़ा नागराजा व सल्ट महादेव मन्दिर से चोरी किया था। इन घंटियों को वह गाजियाबाद, दिल्ली बेचने ले जा रहे थे।

पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि थैलीसैण निवासी बिपिन कोहली ही चोरी की वारदातों का मास्टरमाइंड है। वह अपने दोनों साथियों नीरज कौशिक व मूल चन्द पाल को यहां बुलाता था। तीनों मिलकर मन्दिरों की रेकी करने के बाद रात्रि में कटर, ब्लेड व प्लास की सहायता से चोरी की वारदात को अंजाम देकर घण्टियों को जंगलों में छिपा देते थे। फिर मौका मिलने पर इन घण्टियों को गाजियाबाद व दिल्ली आदि स्थानों पर बेचने का कार्य करते है।

पूछताछ में इनके द्वारा पहले भी गांवों के मन्दिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।
पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है।
अभियुक्तों को पकड़ने में सीआईयू, थाना धुमाकोट, सतपुली व थलीसैंण की टीमें शामिल रही।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles