38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह एवं वीवीआइपी कार्यक्रम के दृष्टिगत 14 फरवरी 2025 को ये रहेगा रुट प्लान

खबर शेयर करें -

38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह एवं वीवीआइपी कार्यक्रम के दृष्टिगत 14 फरवरी 2025 को ये रहेगा रुट प्लान

दिनांक 14-02-2025 को जनपद-नैनीताल के हल्द्वानी शहर में 38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह एवं वीवीआइपी कार्यक्रम के दृष्टिगत संपूर्ण हल्द्वानी क्षेत्र में भारी वाहनों का आवागमन (पर्वतीय क्षेत्र से व मैदानी क्षेत्र से) वर्जित रहेगा और मैदानी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले छोटे वाहन वाया कालाढूंगी-मंगोली होते हुए जाएंगे।

पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र कोआने वाले समस्त छोटे वाहन भवाली से नंबर वन बैंड से रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles