उत्तराखण्ड के देवत्व को कलंकित करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं होगा देवभूमि में – मुख्यमंत्री धामी

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के देवत्व को कलंकित करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं होगा देवभूमि में – मुख्यमंत्री

तल्ला देश तामली के महोत्सव में शामिल होने आए मुख्यमंत्री का लोगों ने किया भावपूर्ण स्वागत

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि तामली हर रामभक्त के लिए एक श्रद्धा व आस्था का स्थान है जहां माता सीता ने जन्म लिया है। मुझे गर्व है कि मुझे इस क्षेत्र के लोगों ने अपना प्रतिनिधि बनाया है। मुझे विभिन्न स्थानों में जो सम्मान मिल रहा है वह मेरा न होकर उत्तराखंड समेत पूरे चंपावत जिले के लोगों का सम्मान है।

मुख्यमंत्री तामली में दशहरा महोत्सव के गवाह बने। अपने अभूतपूर्व स्वागत से गदगद सीएम ने कहा कि मुझे ऐतिहासिक जीत की जब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होती है मुझे लगता है कि यहां के लोगों से मेरा आत्मा व परमात्मा जैसा संबंध बन गया है। सभी देवी देवताओं का जयकारा करते हुए उन्होंने अपनी बात शुरू की। उन्होंने पंपिंग योजना की स्वीकृति देते हुए कई योजनाओं की स्वीकृति दी कहा राज्य स्थापना दिवस पूर्व वे अपनी माटी का तिलक लगाने के लिए प्रवासियों का एक सम्मेलन का भी आयोजन कर रहे हैं जिससे पलायन कर चुके लोग अपनी माटी से जुड़ सकें।

सीएम श्री धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड के देवत्व स्वरूप को कलंकित करती ताकतों को निरुत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने पुख्ता बंदोबस्त किया हुआ है। उन्होंने दावा किया कि चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए जो चौतरफा प्रयास किए जा रहे हैं जब यह मॉडल स्वरूप अस्तित्व में आएगा तब इस जिले की देश में अलग शान व पहचान होगी।

मुख्यमंत्री के यहां पहुंचने पर उनका जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, एस पी रेखा यादव,महोत्सव अध्यक्ष शैलेश जोशी,भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, महामंत्री मुकेश कलखुडिया, भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य शंकर दत्त पांडे,सतीश चन्द्र पाण्डे,सुभाष बगौली, सीडीओ संजय सिंह,एडीएम हेमंत वर्मा आदि तमाम लोगों ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया। मुख्यमंत्री के मंच की ओर आते ही उनका पुष्पवर्षा के स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

सीएम ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए युवा साथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने तामली-पोलक रुपालीगाड़ तक सड़क मार्ग को ठीक करने हेतु विधायक निधि से 15 लाख, दशहरा महोत्सव स्थल के सौंदर्यीकरण, रणकोची मंदिर में बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जाने, तामली में आपात सेवा 108 एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने, बकोड़ा – सीम अश्वमार्ग का सुधारीकरण, सतकुला को जोड़ने वाले मोटर पुल का निर्माण करने आदि की तमाम घोषणाएं की। मुख्यमंत्री के स्वागत में दूरदराज से भारी संख्या में लोग आए हुए थे।मुख्यमंत्री बच्चों को अपना प्यार व दुलार बांटना नहीं भूले।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles