“छाव है जा रे छाव है जा” ढोल दमाऊँ लेकर फौजियों और पहाड़ियों को जगाने आया हूं : फौजी भुवन पांडेय (पहाड़ी हिन्दू)

खबर शेयर करें -

ढोल दमाऊँ लेकर फौजियों और पहाड़ियों को जगाने आया हूं : फौजी भुवन पांडेय (पहाड़ी हिन्दू)

पहाड़ी आर्मी समर्थित मेयर उम्मीदवार फौजी भुवन पांडेय पहाड़ी हिन्दू ने आज धुंआधार प्रचार किया उन्होंने एक दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभा और डोर टू डोर जनसंपर्क किया जिन्होंने कहा जनता का अपार समर्थन मिल रहा है कुसुमखेड़ा, देवलचौड , छड़ेल चौराहा ,निलयम कॉलोनी,डहरिया ,आवास विकास ,नुक्कड़ सभाये की उन्होंने कहा हम पहाड़ियों के मूल अधिकारों के लिए मैदान में आए जिस तरह खुल कर समर्थन में जनता आ रही है।

पहली बार हल्द्वानी का इतिहास बदलने जा रहा है जिन्होंने कहा निगम क्षेत्र के अंतर्गत फौजी बहुल, पहाड़ी बहुल क्षेत्रों को वार्डो को विकास से दूर रखा है जिसमें हर गली के रोड में गड्ढे है ,पानी को लोग तरस रहे है,सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है एक फौजी पर विश्वास कर वोट करें हल्द्वानी को कुमाऊनी हल्द्वानी बनाऊंगा, इस दौरान फौजी संतोष पांडे, फौजी खिलानंद जोशी, फौजी जगदीश परगाई,फौजी कमलेश जेठी, विनोद नेगी, मोहन कांडपाल, नारायण राम आर्य,विकास रावत, शैलेन्द्र बिष्ट, हेमा तिवारी,गंगा जोशी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles