भीमताल: झील किनारे की दीवारें एक बाद एक गिर रही हैं भरभरा कर, प्रशासन की अनदेखी पर जनता के सवाल…

भीमताल: झील किनारे की दीवारें एक बाद एक गिर रही हैं भरभरा कर, प्रशासन की अनदेखी पर जनता के सवाल…
झील किनारे पर्यटन सड़क का लोक निर्माण विभाग शीघ्र करें उच्च कोटि रख-रखाव, जनहित में सुरक्षित सड़क प्रदान करें
सालभर से गिरी दीवार झील किनारे तल्लीताल-भीमेश्वर मार्ग पर अब तक नहीं बन सकी इसके अलावा इसी सड़क पर फिर परसों की बरसात में सड़क की साइड दीवार झील में समा गई, इसके अलावा भी दो-तीन जगह सड़क की साइड दीवारों रोड साइड पर दरार से सड़क को खतरा बना हुआ है, साथ ही लगभग 1 कि.मी. लोक निर्माण विभाग की इस सड़क पर जगह-जगह कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे एवं मार्ग उबड़-खाबड़ हो गया है।
सड़क पर रेत फैल रही है, दुर्घटनाओं का कारण बन रही है, जबकि इस मार्ग पर नगर पालिका कार्यालय, सिंचाई विभाग कार्यालय, स्कूल, कॉलेज आदि है, पर्यटक एवं स्थानीय लोग भी इसी सड़क पर मॉर्निंग एवं ईविनिंग वॉक करते हैं फिर भी पर्यटन प्रदेश में पर्यटन सड़क का ये कैसा बुरा हाल है, विभाग की लापरवाही से नाराज सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने लोक निर्माण एवं जिला प्रशासन से भीमताल झील के चारों ओर गिरी दीवारों का निर्माण एवं सड़क का डामरीकरण साथ ही सुरक्षित झील किनारे चारों ओर रैलिंग निर्माण करने की तत्काल मांग की है, उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग बजट का रोना रोता है जबकि यातायात सुरक्षा के लिए निर्माण कार्य होना जनता एवं पर्यटकों के लिए अत्यंत आवश्यक है l

