हत्यारों के पकड़े जाने तक अंतिम संस्कार न करने पर अड़े रहे परिजन/गांववासी

खबर शेयर करें -

*हत्यारों के पकड़े जाने तक अंतिम संस्कार न करने पर अड़े रहे परिजन/गांववासी

अल्मोड़ा: वेतनधार निवासी युवक राकेश जोशी(उम्र 33) की हत्या मामले में लोगों में खासा आक्रोश है l इससे गुस्साए लोग हत्यारों के पकड़े जाने तक शव का अंतिम संस्कार न करने देने पर अड़ गए बाद में एसओ सतीश कापड़ी व अन्य लोगों के समझाने पर जनता किसी तरह से मान गई l
बाद में मृतक के भाई महेश जोशी ने हत्या की प्राथमिकी लिखकर पुलिस को सौंपी l लोगों ने 29 अगस्त तक हत्यारे का पता न चलने पर 30 अगस्त को थाने के घेराव की चेतावनी दी है l

वार्ता में ग्राम प्रधान दिनेश मनराल, जगत सिंह नेगी, महेश मठपाल, संजय मनराल,जीवन नेगी, गजेंद्र नेगी, हेम कांडपाल, हीरा सिंह बिष्ट सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे l
गौरतलब है कि राकेश का शव शनिवार की सुबह सिरोली के गाजा में सड़क किनारे पड़ा मिला था l मृतक के गले, मुह आदि में चोट के निशान बताए गए हैं l बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा था l देर रात शव मृतक के घर वेतनधार पहुंचा l रविवार को भारी गहमा गहमी के बाद अगनेरी के निकट शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया l

*एसडीएम ने घर जाकर दी सांत्वना, शीघ्र खुलासे का दिया आश्वासन*

एसडीएम सुनील कुमार राज, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, नायब तहसीलदार अलकेश नोडियाल व पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने मृतक के घर जाकर उनकी मां, बहिन, भाई व अन्य परिजनों को सांत्वना दी l इस मौके पर एसडीएम सुनील कुमार राज व एसओ सतीश कापड़ी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मामले के शीघ्र खुलासे व इसके दोषियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया . इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर लिया है l

फोरेंसिक टीम बुला ली गई है l बताया गया कि एसओजी की टीम भी लगा दी गई है l चौखुटिया पुलिस के अलावा द्वाराहाट थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सहित वहां की पुलिस टीम भी चौखुटिया पहुंची है l

*राकेश की बुजुर्ग मां कमला देवी की तो जैसे दुनियां ही उजड़ गई*

मृतक राकेश जोशी की मां कमला देवी (उम्र 69), बहिन कांता देवी , बड़े भाई महेश जोशी व भाभी पुष्पा जोशी सहित मृतक के भतीजों आदि का रोरोकर बुरा हाल है l
मां विलखते हुए कहती रही कि अर्थी पर उसके बेटे को नही बल्कि उसको लेटा दो, रोती हुई मां कहती है बोल बेटा बोल कुछ तो बोल, दहाड़ते हुए कहती है काश तुझे मेले में जाने से रोक दिया होता तो आज यह दिन नही देखना पड़ता l

अपने जिगर के टुकड़े के शोक में रोती, विलखती तड़फती मां मृत्यु शय्या पर लेटे बेटे के चेहरे को सहलाती है तो कभी पैर दबाने लगती है। सुने भी तो कैसे अपने दिल को समझाए तो कैसे पहले पति खोया और अब जमाने ने जवान बेटे की जान ले ली।
दूसरी तरफ बड़े भाई महेश व बहिन कांता देवी का भी रोकर बुरा हाल है ०बहिन कहती है कि उसके भाई के हत्यारे को भी ऐसे ही मौत के घाट उतारा जाना चाहिए l उन्हें न्याय मिलना चाहिए l

प्रधान दिनेश मनराल, जीवन नेगी व जगत नेगी जी के बुलावे पर मैं सुबह ही मृतक के घर पर पहुंच गया था l गांव के लोगों के साथ मिलकर हमने एक तरफ शोक में डूबे परिवार को संभालने की कोशिश की तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन से वार्ता की l प्रशासन की जागरूकता व पुलिस की सक्रियता को देखते हुए हमें उम्मीद है कि मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा और हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles