नभनेत्र ड्रोन की आकाशीय निगरानी में होगी आगामी कांवड़ यात्रा, चप्पे चप्पे पर रखेगा नजर

खबर शेयर करें -

नभनेत्र ड्रोन की आकाशीय निगरानी में होगी आगामी कांवड़ यात्रा, चप्पे चप्पे पर रखेगा नजर

आगामी कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा की निगरानी में ‘नभनेत्र’ ड्रोन भी अहम भूमिका निभाने जा रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) के एसीईओ आनंद स्वरूप के अनुसार राज्य को ड्रोन चालक मिल चुके हैं।

कांवड़ मेले के दौरान यात्रा रूट तथा प्रमुख स्थलों की ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी। साथ ही ड्रोन के जरिये आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भूस्खलन, बाढ़ आदि की स्थिति पर भी नजर रखी जा सकेगी। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में मानसून की तैयारियों का जायजा भी लिया। आनंद ने बताया कि यूएसडीएमए के कंट्रोल रूम के जरिए नभनेत्र ड्रोन की मदद से हर क्षेत्र का आकलन किया जा सकता है। उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर भी संबंधित जनपदों से उनके स्तर पर की जा रही तैयारियों पर यूएसडीएमए के विशेषज्ञों से चर्चा भी की है।

नभनेत्र ड्रोन – उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा आने या आपात् स्थिति बनने के समय डाटा जुटाने, प्रोसेस करने और स्थिति पर निगरानी रखने जैसी चुनौतियाँ रहती हैं। अब इन तमाम मोर्चों के लिये ड्रोन तकनीक की मदद बड़े पैमाने पर ली जा सकेगी।

इसके लिये ड्रोन एप्लिकेशन रिसर्च सेंटर ने मोबाइल ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन विकसित किया है, जिसका उपयोग आपदा या आपातकालीन स्थिति के दौरान ड्रोन का उपयोग करने एवं ड्रोन के माध्यम से डाटा एकत्रित करने में किया जाएगा। “नभनेत्र” अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। ये रात को भी उड़ान भरने में सक्षम है। साथ ही थर्मल कैमरा से रात में फोटो-वीडियो शूट कर सकता है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles