रूद्रप्रयाग: ब्लॉक व जिला पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण व प्रथम बैठक हेतु निर्धारित तिथियों में हुआ संशोधन, इन तिथियों को होगी शपथ

रूद्रप्रयाग: ब्लॉक व जिला पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण व प्रथम बैठक हेतु निर्धारित तिथियों में हुआ संशोधन, इन तिथियों को होगी शपथ
03 सितंबर को ब्लॉक व 05 सितंबर को जिला पंचायत प्रतिनिधि लेंगे शपथ
प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत शासन ने किया तिथियों फेरबदल
प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2025 में नव निर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण एवं पंचायतों के गठन व प्रथम बैठक हेतु पूर्व निर्धारित तिथियों में संशोधन किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में नव निर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों के परिप्रेक्ष्य में पंचायतों के गठन, शपथ ग्रहण एवं पंचायतों हेतु समय-सारणी निर्गत की गई है। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ उप प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं प्रमुख पद हेतु शपथ ग्रहण के लिए अब 03 सितंबर, 2025 की तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही प्रथम बैठक 04 सितंबर को आयोजित होगी। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य सहित उपाध्यक्ष व अध्यक्ष पद पर 05 सितंबर को शपथ ग्रहण जबकि प्रथम बैठक हेतु 06 सितंबर, 2025 की तिथियां निर्धारित की गई है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त तिथियों के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं गठित पंचायतों की प्रथम बैठक आहूत कराए जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

