राज्य में 36 घंटे से बरस रही आसमानी आफत ने पहाड़ से मैदानी क्षेत्रों तक मचा हाहाकार, नदी नालों ने लिया रौद्र रूप, फसलें हुई चौपट, मकान हुए जमींदोज

खबर शेयर करें -

राज्य में 36 घंटे से बरस रही आसमानी आफत ने पहाड़ से मैदानी क्षेत्रों तक मचा हाहाकार, नदी नालों ने लिया रौद्र रूप, फसलें हुई चौपट

उत्तराखंड में 36 घंटे से हो रही भारी बरसात से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है लगातार हो रही बरसात से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है लोहाघाट से बड़ी खबर आ रही है यहां भारी बरसात के चलते लोहाघाट के रौसाल क्षेत्र के माटीयानी में 2 मकानों में स्लाइड आने से 4 व्यक्ति के दबने की सूचना प्राप्त हुई है, घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत प्रशासनिक अमला मौके पर रवाना हुआ है इस घटना में 3 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है, जिसमें 2 बच्चे बताए जा रहे हैं, एक महिला की खोजबीन जारी है।

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग मनगढ़ में पहाड़ी की चोटी पर खड़िया खनन का नतीजा, पंचायत घर सहित 6 मकान खड़िया के मलवे मैं दफन प्रभावित परिवारों को किया किया शिफ्ट।

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में पनुवानौला के पास मलवा आने से सड़क बाधित। सड़क के दोनों और लगा एक किलोमीटर लम्बा जाम। धौलछीना से जागेश्वर अन्तिम संस्कार को जा रहे शव यात्रा भी जाम मैं फंसे

मनीआगर तोली सब स्टेशन के पास 33 kevi विद्युत लाइन में देर रात पेड़ गिरने से विद्युत लाइन बाधित धौलादेवी/भौसियाछाना के दर्जनों गांव की विद्युत आपूर्ति ढप विभागीय कर्मचारी मूसलाधार बारिश में सुचारु करने में जुटे

बाडेछीना/ शेराघाट मोटर मार्ग में जगह-जगह मालवा आने से मार्ग अवरुद्ध दो JCB मशीनों की मदद से हटाया जा रहा है सड़क पर आया मालवा

 

रानीखेत मुख्य बाजार में 3 दुकानों के ऊपर गिरा पेड़ एक बिजली पोल भी गिरा। नगर की बिजली रही गुल। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आंनद सहित मौके पर पहुंची पुलिस टीम। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पेड़ को काट कर हटाया। हॉस्पिटल से लगातार गिर रहा है मलवा। दो पेड़ों से अस्पताल के ऊपर खतरा मंडरा रहा था है।अस्पताल को किया सील। मरीज को निजी चिकित्सालय में किया शिफ्ट।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles