दीपावली की सार्थकता तभी है कि हम उसकी खुशियों को कितना दूसरे लोगों को बांट सकते हैं – जिलाधिकारी

खबर शेयर करें -

एक दिया सैनिकों, एक दिया शहीदों, एक दिया राष्ट्र की समृद्धि, एक दिया प्रकृति के नाम और एक दिया हमें धरती में लाने वाली मां के नाम जलाएं ।

दीपावली की सार्थकता तभी है कि हम उसकी खुशियों को कितना दूसरे लोगों को बांट सकते हैं – जिलाधिकारी

गणेश दत्त पांडे, वरिष्ठ पत्रकार

चंपावत। एक दिया उन सैनिकों के लिए जब हम सोए रहते हैं और वह जागते हुए हमारी तथा देश की रक्षा करते हैं, एक दिया उन महान शहीदों के नाम जिन्होंने राष्ट्र की आन – बान और शान के लिए अपने को न्यौछावर किया हैं, एक दिया राष्ट्र की खुशहाली के लिए, एक दिया उस प्रकृति के नाम जलाएं जो हमें बिना मांगे सब कुछ देती है। एक दिया अपने घर की उस महान “माताश्री” के नाम पर जलाएं जो हमें धरती पर लाई है और उसकी कृपा हम सब की श्रद्धा उनके प्रति बनी रहे।

यह आवाह्न अपनी विशिष्ट कार्य संस्कृति के लिए अपनी अलग पहचान बना चुके जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपद के लोगों से किया है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि आप ऐसे दिवाली की खुशियां बांटें जिससे आपके आस – पड़ोस के गरीब व साधनहीन लोगों महिलाओं व उनके बच्चों के चेहरों में भी खुशियां देखी जा सके। उनके मन में आपके प्रति आत्मीयता का भाव पैदा होगा। आप ऐसे मिट्टी के दियों एवं हमारी समृद्ध परंपरा के प्रतिक पारंपरिक रिद्धि सिद्धि देने वाली ऐपण की कला से बनी वस्तुओं को खरीद कर दीपावली बनाएं।

जिसमें यहां की महक एवं कला प्रदर्शित हो। इससे हम बेटियों को रोजगार देकर उनकी दीपावली की खुशियों को दोगुना कर सकेंगे। जिलाधिकारी के अनुसार दीपावली में बम पटाखों के धमाके भले ही हमें क्षणिक आनन्द की अनुभूति कराते हैं, किंतु यह दिपावली का खुशनुमा पर्व मुक जानवरों के जीवन के लिए बेहद ख़तरनाक बन जाता है। जीसके लिए हम यह ऐसा प्रयास करें कि हम अपनी खुशियों के लिए उन्हें अवसाद न बनाएं। उन्होंने जनपद के लोगों को दीपावली की बधाई एवं मंगल कामनाएं व्यक्त करते हुए कहा यह पर्व हम सबके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि का संवाहक बने ।

Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles