युवा संसद (तरुण सभा) में शून्य काल के दौरान भी प्रश्न उत्तर का चलता रहा दौर

खबर शेयर करें -

युवा संसद (तरुण सभा) में शून्य काल के दौरान भी प्रश्न उत्तर का चलता रहा दौर

गणाई गंगोली(पिथौरागढ़)। राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली पिथौरागढ़ में प्रभारी प्राचार्य के निर्देशन में युवा संसद (तरुण सभा )का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के अध्यनरत छात्र छात्राओं द्वारा तरुण सभा में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में तरुण सभा के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्र गान करवाया गया फिर सदन की कार्यवाही आरम्भ की गई पहले तरुण सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ फिर प्रधानमंत्री द्वारा मंत्रिमंडल के मंत्रियो का परिचय करवाया गया और विपक्ष प्रतिपक्ष द्वारा भी अपना वक्तव्य दिया गया उसके बाद प्रश्न काल के दौरान विपक्ष और पक्ष द्वारा प्रश्न उत्तर दिये गये फिर शून्य काल के दौरान भी प्रश्न उत्तर का दौर चलता रहा अंत में नकली दवा निषेध अधिनियम तरुण सभा में पास कर दूसरे सदन को भेजा गया।

तरुण सभा में प्रधानमंत्री साक्षी, तरुण सभा अध्यक्ष दीया बोरा, कानून मंत्री अर्चना, कृषि मंत्री प्रियंका, गृह मंत्री मंजरी, शिक्षा मंत्री मनीषा जोशी, पेयजल मंत्री, समाज कल्याण मंत्री चांदनी, वित्त मंत्री सोनी, स्वास्थ्य मंत्री निर्मला पथनी, नेता प्रति पक्ष कविता उपाध्याय, शिवानी, वंदना, दीया सिल्कोटी, चित्रा उपाध्याय, पूजा बोरा, प्रिया आदि विद्यार्थियों द्वारा मंचन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉo नवीन चंद्र, डॉo गणेश चंद, डॉo कमलेश कुमार, डॉ प्रेमा पाण्डेय, डॉo अंकिता टम्टा, डॉo पूजा लोहिया, जीवन बोरा, दीपक पंत, विनोद बोरा, श्री मनोज उप्रेती , मनीष, गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles