देश को ऊंचाइयों पर ले जाने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी पर है- मुख्यमंत्री धामी

खबर शेयर करें -

देश को ऊंचाइयों पर ले जाने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी पर है- मुख्यमंत्री धामी

रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रामनगर स्थित पीएनजी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित सर्वोदय-2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसा संगठन है, जो सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों के लिए समर्पित है। देश का भविष्य़ युवा पीढ़ी के हाथ में है।

युवा पीढ़ी पर देश को नई ऊंचाई और विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्र राजनीति को नए भारत के निर्माण मे योगदान देने वाला बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामनगर में मीडिया सेंटर बनाने, पेयजल के 40 नलकूपों को उर्जायुक्त किये जाने, पालिका इलाकों में नई सीवर लाइन, बालिका संकाय में कक्षा कक्ष निर्माण और महा विद्यालय के खेल मैदान को बेहतर बनाने की घोषणा की।

साथ ही उन्होंने रामनगर में समाज सेवा तथा सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने वाले पांच समाजसेवियों को सम्मानित किया। इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष पीयूष जोशी, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles