शासन में बैठे अधिकारियों की हठधर्मिता व विभागो की आपसी खीचतान का खामियाजा भुगत रही है जनता।

Ad
खबर शेयर करें -

शासन में बैठे अधिकारियों की हठधर्मिता व विभागो की आपसी खीचतान का खामियाजा भुगत रही है जनता।

राजीव चंदन, रिपोर्टर

देहरादून। राजपुर रोड़ विधायक खजानदास ने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, यूपीसीएल, जल निगम, जल संस्थान एंव सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर आने वाले मानसुन से पूर्व जल भराव की समस्याओ के निदान के लिये विभागो द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग एंव स्मार्ट सिटी द्वारा कई नालों का निर्माण किया गया है जो सुचारू रुप से खुले है किन्तु प्रिंस चौक से आगे नालों का आऊटफाल न होने के कारण प्रिंस चौक पर जल भराव हो जाता है।

विधायक ने कहा कि कई बार शासन एंव प्रशासन के टाल-मटोल रवैये के कारण विकास कार्य अवरुद्ध हो जाते है जिसका जनता पर बुरा प्रभाव पड़ता है प्रिंस चौक जलभराव इसी हठधर्मिता का फल है। विधायक ने कहा कि जल भराव की समस्या के निदान हेतु मुख्यमंन्त्री की घोषणा के अनुरूप सिंचाई विभाग द्वारा गाँधी रोड स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज मास्टर प्लान रुपये 34•00 का ऑगणन दर्शनलाल चौक से प्रिंस चौक होते हुये सहारनपुर चौक तक भराव की समस्या के निदान हेतु भेजा गया था किन्तु सिंचाई विभाग एंव शहरी विकास विभाग की आपसी खीचतान के कारण मुख्यमंन्त्री घोषणा परवान नही चढ पा रही है और जनता लगातार जलभराव की समस्या से जुझ रही है।

उन्होने कहा कि शासन प्रशासन एंव विभागो की ऐसी कार्यप्रणाली जनता के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाती है जो स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नही है। उन्होने कहा कि वे इस विषय को मुख्यमन्त्री के संज्ञान में लायेगे तथा जनहित में जनता की समस्याओ के निवारण हेतु कभी भी पीछे नही हटेगे।

विधायक खजानदास ने कहा कि प्रदेश के युवा यशस्वी मुख्यमंन्त्री पुष्कर सिह जी धामी की तमाम विकास कार्यो पर हमेशा पैनी नजर रहती है तथा विधान सभा क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति एंव गुणवत्ता के विषय पर बात करते रहते है कही ऐसा न हो कि कभी किसी लापरवाह अधिकारी की लापरवाही उसी पर भारी न पड़ जाय।

विधायक ने जल निगम के अधिकारियों को समय से सीवर लाइनो के कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ उन्हे जल संस्थान को हस्तगत करने के निर्देश भी दिये जिससे लोगो को कनैक्शन दिये जा सके।
श्री दास ने सभी अधिकारियों को मानसुन सीजन मे सर्तक रहने के निर्देश दिये तथा राज्य योजना व जिला योजना में किये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव समय से जिले एंव शासन में भेजे जाने के निर्देश दिए। उन्होने तात्कालिक प्रवृति के कार्यों के निर्माण हेतु सड़क खुदाई एंव अन्य अनापत्तियों को समय पर जारी किये जानें हेतु पुलिस विभाग को भी निर्देश दिये।

इस अवसर पर उपायुक्त नगर निगम गोपालराम बिनवाल, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ओपी सिह, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई श्री शरद श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम जीतमणी बेलवाल, सीओ सिटी यातायात जगदीश चन्द पन्त सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles