खबरें…देश – विदेश की: उत्तराखंड राज्य संपत्ति विभाग ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री स्तर के तीन आवासों को खाली कराने के लिए नोटिस किस जारी
उत्तराखंड: राज्य संपत्ति विभाग ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री स्तर के तीन आवासों को खाली कराने के लिए नोटिस किस जारी
उत्तराखंड राज्य संपत्ति विभाग ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री स्तर के तीन आवासों को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किए। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को इस्तीफे के चलते जबकि चंदन रामदास के निधन के बाद उनके परिजनों को आवास खाली करना था। एक आवास सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी को मिला हुआ है, उन्हें भी आवास खाली करना होगा।
अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश खंडूड़ी का हुआ निधन, मुख्यमंत्री धामी ने उनके देहरादून आवास पहुंचकर उन्हें दी श्रद्धांजली।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड में आगामी दिनों में कई जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र (SEOC) ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
अल्मोड़ा में आज से एतिहासिक व सुप्रसिद्ध मां नंदा देवी मेले का भव्य आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल शुभारंभ।
इस मौके पर ऐतिहासिक माँ नंदा देवी मेले 2025 के सांस्कृतिक शोभायात्रा का देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा, धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा व विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी नगर के मुख्य बाजार में सूक्ष्म जलपान कराकर भव्य रूप से स्वागत किया गया। नगर के में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
अल्मोड़ा की नवनिर्मित मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला में आज केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा द्वारा क्राफ्ट म्यूजियम और फोटो गैलरी का लोकार्पण किया गया।इस फोटो गैलरी में अल्मोड़ा के इतिहास जिसमें अल्मोड़ा के मल्ला महल,पलटन फील्ड, मॉल रोड के प्राचीन छायाचित्रों, ख़ज़ांची मोहल्ला का सन् 1884 का फोटोग्राफ, अल्मोड़ा के प्राचीन नौले, इमारतें चीनाखान का नौघर, थॉमसन हाउस, लाल मंडी किला, मॉडल स्कूल आदि को प्रदर्शित किया गया है।म्यूजियम में अल्मोड़ा की सन 2000 की नंदा देवी राजजात के साथ ही अल्मोड़ा के बिनसर से दिखने वाली विशाल हिमालयी श्रृंखला के पैनोरमिक दृश्य के साथ ही मानसखंड कुमाऊं के व्यास घाटी के आदि कैलाश पर्वत, ओम पर्वत को भी स्थान दिया गया है।
केजरीवाल ने कहा कि अगर अमेरिका ने गुंडागर्दी करके 50 फीसदी टैरिफ लगाया है तो हमें भी इसी तरह का सख्त कदम उठाना चाहिए था.
केजरीवाल ने कहा कि ट्रंप ने हम पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है तो हमें उस पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देना था.
जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी नेपाल से बिहार में घुसे हैं। पुलिस ने नाम और तस्वीरें जारी की हैं. सीतामढ़ी, मधुबनी, चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में सर्च ऑपरेशन तेज़.
जम्मू-कश्मीर के गुरेज में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गए: घुसपैठ के दौरान जवानों पर फायरिंग की थी; सेना और पुलिस का ऑपरेशन जारी।

