नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नागजगई श्रीमती सुमन शुक्ला नें अपने ग्राम पंचायत की महिला के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक, पुरोहित समाज केदार सभा व ग्राम सभा तक सभी के मदद के लिए लगाई गुहार

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नागजगई श्रीमती सुमन शुक्ला नें अपने ग्राम पंचायत की महिला के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक, पुरोहित समाज केदार सभा व ग्राम सभा तक सभी के मदद के लिए लगाई गुहार :-
हरीश चन्द्र
रुद्रप्रयाग व विकासखंड अगस्त्यमुनि से आपको बता दे कि ग्राम पंचायत नागजगई की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन शुक्ला नें अपने ग्राम पंचायत की एक महिला के लिए लगाई मदद की गुहार बता दे की बीते दिन पहले अपने ही ग्राम क्षेत्र की एक महिला समूह चार पत्ती लेने के लिए जंगल गई थी, जिनमें से एक महिला जिसका नाम श्रीमती उर्मिला दुमागा का पांव पहाड़ी से फिसल जाने से शरीर में भारी और गंभीर चोट आने से हिम्मत के साथ ग्रामीणों के द्वारा आनंन फ़ान्नान में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचा था
जहां से गंभीर चोट आने की वजह से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में असुविधा होने से भी डॉक्टरों नें ऋषिकेश एम्स भेजने का निर्णय लिया था वही परिवार की आर्थिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण समाज सेवायों ने भी फोन कॉल्स के जरिए सोशल मीडिया के जरिए मदद के लिए आवाज उठाई, जैसे ही ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन शुक्ला को इस बात का पता चला तो उन्होंने अपने सगे संबंधी और शासन प्रशासन के साथ व तीर्थ पुरोहित समाज श्री केदारनाथ धाम से मदद के लिए गुहार लगाई तो समस्त पुरोहित समाज ने अन्य सहयोगियों साथ बढ़ चढ़कर जरूरी मदद की ग्राम प्रधान सुमन शुक्ला के द्वारा अभी तक ₹40000 से भी ज्यादा की धनराशि से भी ज्यादा की राशि को पीड़िता के पति व भाई को क्यूआर कोड के माध्यम से भिजवाने में सफल रही वही उनका एक ही कहना है कि जब तक पीड़ित महिला स्वास्थ नहीं हो जाती मदद जारी रहेगी।
साथ ही प्रशासन और शासन से माननीय विधायक श्रीमती आशा नौटियाल जी से भी फोन के माध्यम से इस घटना से अवगत कराया तो माननीय विधायक जी ने भी खुले दिल से भरपूर मदद करने की बात कही साथ ही अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में सभी उपकरणों के साथ बेहतरीन स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की बात भी राखी बता दे कि ग्राम प्रधान द्वारा यह बहुत अनोखी प्रयास किया जा रहा है जबकि अभी तक ग्राम प्रधान द्वारा अपना शपथ ग्रहण नही किया गया है यही नही उन्होंने अपने ग्राम पंचायत में एक विकाशील प्रयासों की भूमिका अदा की है उनके अथक प्रयासों से समस्त गांंव वासी उनकी सहरानीय तारीफ कर रहे है खबर लगाने का मतलव है कि एक ऐसा भी गांव के जनप्रतिनिधि व प्रधान ने साबित कर दिया है कि बिना शपथ ग्रहण कर अपने गांव में एक अनोखी मिशाल पेश कर दी है

