दीपावली पर बाजार हुए गुलजार, बस ग्राहकों का है इंतजार


दीपावली पर बाजार हुए गुलजार, बस ग्राहकों का है इंतजार
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में दुकानें व फड़ सज चुकी हैं। धनतेरस के पहले दिन भी बाजार में लोगों की रौनक होने के बावजूद दुकानों में खरीददारी करने वाले ग्राहकों का ग्राफ कम होना दुकानदारों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दुकानदारों के मुताबिक ऑनलाइन शापिंग तथा शापिंग मांलों पर मिल रही छूट व ऑफरों ने काफी हद तक बाजार में प्रभाव डाला है।
कुछ वर्षों पूर्व दीपावली पर्व व धनतेरस से पहले जहां बाजारों में रौनक व दुकानों में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ दिखाई देती थी। लेकिन आज बाजारों की रौनक कम हो चुकी है और दुकानों से ग्राहकों की खरीददारी का ग्राफ घटने लगा हैं। बाजार में आम लोगों की चहल पहल तो खूब दिखाई दे रही है। लेकिन दुकानों में काफी कम संख्या में ग्राहक नजर आ रहे है।
अधिकांश ग्राहक शापिंग मांलो में मिल रहे ऑफर व छूट का लाभ लेने से नहीं चूक रहे हैं।
पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले में इस बार भी आन लाइन शॉपिंग व महंगाई ने भी बाजार पर काफी असर डाल दिया है। दुकानों में पहुंचे ग्राहक पहले के मुकाबले कम खरीददारी कर रहे हैं। दुकानों में ग्राहक कम दिखाई देने से दुकानदारों की चिंताए बढ़ती जा रही है। दीपावली के त्यौहार को केवल तीन दिन का समय शेष रह गया है लेकिन दुकानदार अभी भी ग्राहकों के इंतजार में बैठै हैं। दुकानदारों द्वारा कल परसों तक कामकाज ठीक ठाक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। देखना है इस बार दीपावली से पूर्व धनतेरस पर कितना धन बाजार में बरसेगा यह कह पाना मुश्किल है।




