चंपावत: जनपद में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हुआ शांतिपूर्वक संपन्न। 65.5 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग।

खबर शेयर करें -

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हुआ शांतिपूर्वक संपन्न। 65.5 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग।

प्रत्येक मतदान केंद्रों में दिखा महिलाओं युवाओं एवं बुजुर्गों में भारी उत्साह।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक दिनभर दर्जनों मतदान केदो का करते रहे निरीक्षण

लोहाघाट। पंचायती चुनाव के प्रथम चरण का मतदान पूर्ण शांति पूर्ण वातावण में संपन्न हो गया। प्रथम चरण में लोहाघाट एवं पाटी विकासखंड के मतदाताओं ने ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया।सुबह मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।

सुबह 11 बजे बाद धीमी पड़ गई लेकिन दोपहर बाद से अंतिम समय तक रफ्तार ने तेजी पकड़ ली। महिला मतदाताओं के अलावा युवाओं एवं वृद्ध मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखा गया। मौसम के अलर्ट को देखते हुए सुबह से ही प्रशासनिक अमला एवं सियासी दल शंखा एवं आशंकाओं से घिरे हुए थे लेकिन आज जैसी चटक धूप इस मौसम में नहीं देखी गई। जिससे सभी लोगों ने राहत ली। आज यहां मुंबई, दिल्ली, बरेली, चंडीगढ़ से आदि तमाम प्रवासी भी मतदान करने के लिए आए हुए थे। ये लोग भले ही रोजगार के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में फैले हुए हैं लेकिन इनका नाम अपने गांव की मतदाता सूची में ही अंकित रहता है तथा यह लोग अपने बंधु बांधवों को जिताने एवं गांव की सरकार बनाने में काफी दिलचस्पी लेते हैं।

पाटन पाटनी बूथ में बसंती आमा ने अपनी तीन पीढ़ियों के साथ मतदान किया। जबकि कोलीढेक मतदान केंद्र में 96वर्षीय अनवरी बेगम ने मतदान किया।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जीएस खाती आज पूरे दिन मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। उनके द्वारा मतदान कर्मियों को ठोक पीठ कर प्रशिक्षण दिए जाने का परिणाम यह निकला कि किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं को असुविधाएं नहीं हुई।
जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं एसपी अजय गणपति मतदान से पूर्व देर रात तक ग्रामीण क्षेत्रों में खुद गश्त कर रहे थे। जिससे सुरक्षाबलों का उत्साह भी बड़ा। आज दिनभर दोनों अधिकारी दोनों ब्लाकों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। जिससे कही से भी कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला। मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटियां ब्लॉक मुख्यालयों में आनी शुरू हो गई थी तथा यह क्रम देर तक जारी रहा। जिलाधिकारी यहां भी पूरी नजर रखे हुए थे।

सांगों मतदान केंद्र में आज तक का हुआ रिकॉड मतदान

लोहाघाट। पाटी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सांगों के घिघारुकोट, जमनटाक तोको में बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा डोली के लिए युवा न होने के कारण मतदान में असमर्थता जाहिर करने की खबरों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा वहां अधिकारियों की टीम भेज कर वहां लोगो से मतदान कराने के लिए टीम भेजी गई थी। जिसके तहत गांव के तीन बुजुर्गों को छोड़कर शेष सभी ने मतदान में भाग लिया। जिसमें 465 वोटरों वाली इस ग्राम पंचायत में 371 लोगों ने मतदान किया। जो आज तक का सबसे अधिक मतदान है।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम एवं एसपी ने दिया सभी का धन्यवाद।

लोहाघाट। पंचायती चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांति पूर्वक संपन्न होने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं एसपी अजय गणपति ने नागरिकों एवं चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाधिकारी का कहना था कि इस चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में जो जागरूकता देखी गई, वह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है। जितना अधिक लोग मतदान करेंगे, उससे उतना ही लोकतंत्र मजबूत होता है

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles