लडीधुरा महिला स्वायत्त सहकारिता पम्दा बाराकोट की संपन्न हुई प्रथम वार्षिक आम सभा।

खबर शेयर करें -

लडीधुरा महिला स्वायत्त सहकारिता पम्दा बाराकोट की संपन्न हुई प्रथम वार्षिक आम सभा।

बबीता अध्यक्ष, हेमा कोषाध्यक्ष, रीता सचिव तथा कविता उप सचिव सहित 11 सदस्यीय संचालक मंडल का किया गया गठन।

चंपावत। बाराकोट विकास खंड के अंतर्गत यू एस आर एल एम व रीप के सहयोग से संचालित लडीधुरा महिला स्वायत्त सहकारिता पम्दा बाराकोट की प्रथम वार्षिक बैठक आयोजित की गयी।

ब्लॉक सभागार बाराकोट में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल एवं बीडीओ एल एम वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिक आम सभा का शुभारम्भ किया गया।

आम सभा में सभी संचालको एवं पदाधिकारियों का आम सहमति के आधार पर गठन किये जाने पर
मुख्य अतिथि द्वारा सभी को बधाई दी, तथा अपने कार्य दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने पर जोर दिया गया।

ज्येष्ठ प्रमुख एन डी बगौली द्वार सभी संचालकों को शपथ दिलाई गई

कार्यक्रम का संचालन करते हुए रीप के सहायक प्रबंधक संस्थाएं प्रकाश पाठक ने सभी चयनित संचालकों व पदाधिकारियों को उनके कार्य दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि बोर्ड सदस्यों के बेहतर सुशासन ,नेतृत्व व गतिविधियों के बेहतर संचालन व प्रबंधन से सहकारिता अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती है।

कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख एनडी बगौली, ब्लॉक मिशन मैनेजर दीपा राय, अशोक अधिकारी, मनीषा कांडपाल, उमाशंकर, प्रिया पंत, आदि ने अपने विचार रखे।
वार्षिक आम सभा में कुल 276 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles