भीमताल: नगर के नाले गाद-मिट्टी कूड़ा-करकट से बजबजा रहे हैं, सड़के, झील, वार्डो का ड्रेनेज सिस्टम हो रहा है फेल , आखिर धरातल पर कब होगा कार्य…?


भीमताल: नगर के नाले गाद-मिट्टी कूड़ा-करकट से बजबजा रहे हैं, सड़के, झील, वार्डो का ड्रेनेज सिस्टम हो रहा है फेल , आखिर धरातल पर कब होगा कार्य…?
भीमताल पर्यटन शहर हर वर्ष विभागों एवं प्रशासन की लापरवाही की वजह से तबाही की मार झेलता है खूँटानी मेहरा गाँव से लेकर विनायक विकास भवन, गोरखपुर, कुआं ताल, सिडकुल क्षेत्र, मल्लिताल बाजार, बाईपास क्षेत्र तबाही की बड़ी गिरफ्त में रहता है बाजार, ब्लाक रोड, (विकास भवन, इंडस्ट्रीयल कालोनी), बाईपास, कुआं ताल के घरों में तक पानी भर जाता है।
वार्ड 1,7,8,9 वार्डवासी परेशान रहते हैं, और ये हर वर्ष भारी बरसात होने पर होता है जिसका ड्रेनेज सिस्टम सुधारने में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, सिडकुल विभाग, नगर प्रशासन, विकास भवन परिसर, आपदा विभाग नाकाम रहे, इसके अलावा वार्ड 3 पांडेगाँव जंगलियागाँव पहाड़-सड़क से आने वाले बिजरौली नाले की तरफ कार्यवाही नहीं हुई जबकि ये नाला नौल, बिजरौली सीसी होते नौकुचियाताल मुख्य सड़क को मलुवा से ब्लाग कर देते है और क्षेत्र में तबाही मचाता है, वार्ड 2 रामनिवास करकोकट पहाड़ी से आना वाला नाला देखरेख के अभाव में है इस पहाड़ी पर बरसातों में भूस्खलन का खतरा रहता है जबकि इससे आसपास कई परिवारों को खतरा होता है, पर्यटन सड़क नौकुचियाताल 6 कि.मी. नालियाँ गाद-मिट्टी-झाड़ियों से भरी पड़ी है, वार्ड 4,5,6 भी कई जगह गधेरे, नालों, पहाड़ी पर भूस्खलन की चपेट में रहते हैं, बोल्डर-पत्थरों का गिरने का खतरा बढ़ रहा है, इसकी रोकथाम के लिए अभी तक धरातल पर कार्य नहीं दिख रहे हैं नगर के जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि नगर के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार हेतु सबंधित विभागों, जिला कार्यालय को पिछले 7 वर्षो में बार बार अवगत कराया गया है कई बार पत्राचार कर विभागों को जगाने का कार्य भी किया गया संबंधित विभाग बजट का रोना रोते हैं इसका खामियाजा नगर की जनता को भुगतना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष मार्च से लेकर अब तक जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों को ज्ञापन सौप नगर की यथा-स्थिति से अवगत करा चुका हूं, पर्यटन सड़के, झील, नालों, सभी वार्डो का ड्रेनेज सिस्टम सुधारने की माँग कर चुका हूँ लेकिन संबंधित सभी विभाग नगर भीमताल की तरफ अनदेखी कर रहे हैं, बृजवासी ने पुनः नगर के सभी संबंधित विभागों एवं जिला प्रशासन से शीघ्र भीमताल की सुध लेने की मांग की है ताकि इस वर्ष बरसातों में नगर भीमताल वासियों को कोई दिक्कत एवं नुकसान न हो l



