हर्षिल-मुखवा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण की दिशा में बड़ा कदम: जिलाधिकारी ने भेजा प्रस्ताव, राज्य भूमि चिन्हांकन के निर्देश

हर्षिल-मुखवा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण की दिशा में बड़ा कदम: जिलाधिकारी ने भेजा प्रस्ताव, राज्य भूमि चिन्हांकन के निर्देश
धार्मिक, सांस्कृतिक और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क परियोजना के लिए डीएम प्रशांत आर्य ने दिखाई तत्परता, संबंधित विभागों को दिए ठोस निर्देश
संवाददाता ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने हर्षिल-मुखवा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और इस मार्ग के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने विशेष रूप से इस परियोजना के लिए क्षतिपूरक वृक्षारोपण (Compensatory Afforestation – CA) हेतु राज्य सरकार की भूमि उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया को गति देने का आदेश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुखवा क्षेत्र के निवासियों की वर्षों पुरानी सड़क मांग को अब अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस सड़क को न केवल आवागमन के लिए बल्कि क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामरिक और आर्थिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
राज्य योजना के अंतर्गत प्रस्तावित इस मार्ग के निर्माण के लिए डीएम ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि वह राज्य स्वामित्व वाली भूमि का चिन्हिकरण कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि सीए लैंड की स्वीकृति प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके।
बैठक में डीएफओ डी.पी. बलूनी, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अंदीप राणा वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि इस परियोजना की सभी आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर शासन को भेजी जाएं ताकि हर्षिल-मुखवा-जांगला सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू हो सके।
यह सड़क मार्ग चारधाम यात्रा, भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में पहुंच, ग्रामीण पर्यटन और स्थानीय लोगों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए एक रणनीतिक महत्व का कदम माना जा रहा है।

