विद्युत विभाग की लापरवाही: बिना बिल दिए 5 वर्ष से रोशन हो रहा ठेकेदार का घर, विभाग मौन

विद्युत विभाग की लापरवाही: बिना बिल दिए 5 वर्ष से रोशन हो रहा ठेकेदार का घर, विभाग मौन
18 अगस्त 2022 को 1559 रुपये का किया था अंतिम बिल भुगतान
सितारगंज। आमजन को बकाया भुगतान, कनेक्शन काटने का करंट देने वाले ऊर्जा विभाग को उसी का ठेकदार फ्री की बिजली जलाकर करंट दे रहा हैं। इसे विभागीय ठेकेदार पर बिजली विभाग की मेहरबानी भी माना जा सकता हैं। जहां विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को बिजली बिल भुगतान करने का नियम है वहीं ठेकेदार आठ साल तक बिना बिजली बिल दिए कनेक्शन का उपयोग करता रहा। उसने 2018 में एक बार और अंतिम बार 2022 मे बिल का भुगतान किया है। इसके बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। विभागीय अधिकारी उसके ऊपर अब तक मेहरबान हैं।
नारायण सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार
(पूरी खबर पढ़े)

