आईटीआई गैंग की दादागिरी समाप्त, सरगना समेत 11 गुर्गों पर चला एसएसपी का हंटर

खबर शेयर करें -

आईटीआई गैंग की दादागिरी समाप्त, सरगना समेत 11 गुर्गों पर चला एसएसपी का हंटर

गैंगवार की सूचना पर एसएसपी नैनीताल प्प्रहलाद मीणा ने लिया था संज्ञान, कड़ी कार्यवाही के दिए थे निर्देश

हल्द्वानी(नैनीताल)। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को अपने थाना क्षेत्र में अपराधियो, गुंडा व्यक्तियो व वांछित चल रहे अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वांछितों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

थाना काठगोदाम में पंजीकृत मुकदमे गैंगस्टर अधिनियम बनाम अंकित जायसवाल आदि से संबंधित वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विवेचक प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ द्वारा नोटिस थानाध्यक्ष काठगोदाम को दिया गया। नोटिस के अनुपालन में त्वरित कार्यवाही कर थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा टीम का गठन किया गया।
गुरुवार रात टीम ने वांछित आरोपियों में से 11 को उनके निवास एवं अन्य संभावित स्थलों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को शुक्रवार को रिमांड के लिए न्यायालय (गैगंस्टर कोर्ट) नैनीताल के समक्ष पेश किया गया। अंकित जायसवाल इस गैंग का लीडर है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी वार्ड नं. 12 रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल, पंकज चौहान पुत्र स्व. रमेश सिह चौहान निवासी डहरिया सीएमटी कॉलोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल, भुवन सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिह बिष्ट निवासी डालाकोटी कंपाउंड रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल, प्रियांशु सती उर्फ प्रिंस पुत्र भुवन चंद्र सती निवासी डहरिया सीएमटी कालोनी हल्द्वानी नैनीताल, फैसल पुत्र वली शेर हसन निवासी वारसी कालोनी गोलागेट शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल, मो. लारिफ सिद्दीकी पुत्र साहनवाज सिद्दीकी निवासी टनकपुर रोड राजपुर हल्द्वानी जनपद नैनीताल, शोएब पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी जवाहरनगर शमशान घाट हल्द्वानी नैनीताल, इरशाद पुत्र सफी उल्ला निवासी रानीबाग चौघानपाटा काठगोदाम हल्द्वानी नैनीताल, शाकिब पुत्र आफताब निवासी वारसी कालोनी टनकपुर रोड बनभूलपुरा नैनीताल,
अरबाज पुत्र जमीलुद्दीन निवासी वार्ड नं0 15 अप्पू टायर वाले के पास जवाहरनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल तथा फईम अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी वार्ड नं0 15 अप्पू टायर वालो के पास, जवाहर नगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल के रूप में हुई है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles