केन्द्र सरकार का बजट आम जनमानस के लिए निराशा जनक एवं जनविरोधी- अब्दुल मतीन
केन्द्र सरकार का बजट आम जनमानस के लिए निराशा जनक एवं जनविरोधी- अब्दुल मतीन
हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने केन्द्र सरकार के बजट को आम जनमानस के लिए निराशा जनक एवं जनविरोधी बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का पूरा बजट लोक लुभावन के अलावा कुछ भी नहीं है। विशेष रूप से किसानों को ना तो कोई राहत दी गई है। और ना ही किसानों की आय बढ़ाने की कोई योजना है। बेरोज़गारी दूर करने के भी दूर दूर तक कोई संकेत नहीं है। इनकम टैक्स की छूट पर श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि जब लोगों के पास आय के साधन नहीं है। बीरोज़गारि चरम सीमा पर है।किसान परेशान है ।
व्यापारी परेशान है। लोगों को सरकारी नौकरियाँ नहीं मिल रही है।कुल मिला कर जहाँ लोगों के पास आय के साधन नहीं है। वहाँ आयकर में छूट देने का क्या फ़ायदा श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि पूरे बजट में उत्तराखण्ड की पूरी तरह अनदेखी की गई है।जब कि उत्तराखण्ड चीन जैसे देश की विराट सीमा है। अंत में श्री सिद्दीक़ी ने कहा बजट पूरी तरह जनविरोधी एवं लोकलुभावन के सिवा कुछ भी नहीं है।इस बजट में किसानों की आय बड़ाने के साथ-साथ रोज़गार बड़ाने व महँगाई कम करने की बात होती तो शायद जनता कुछ राहत महसूस करती ।