उत्तराखंड: शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ
वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
चंद्र प्रकाश बहुगुणा
हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्मशताब्दी वर्ष एवं अखण्ड दीपक की शताब्दी वर्ष (2026) को भव्य रूप में मनाने हेतु विशेष कार्यक्रमों की योजना तैयार की जा रही है।
इसी क्रम में गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज, हरिद्वार में जन्मशताब्दी कार्यालय का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया। इस कार्यालय के माध्यम से शताब्दी वर्ष से जुड़े वैश्विक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी तथा उसके क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इस कार्यालय द्वारा वैश्विक कार्यक्रमों की योजना, समन्वय एवं क्रियान्वयन की दिशा में कार्य किया जाएगा। यह आयोजन भारत सहित 100 से अधिक देशों में सांस्कृतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियों के रूप में संपन्न होंगे।
इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि माताजी का जीवन सेवा, साधना और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है। उनका शताब्दी वर्ष नई पीढ़ी को नैतिक और आध्यात्मिक दिशा देने का अवसर है। गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने अपने संदेश में कहा कि यह शताब्दी वर्ष मात्र उत्सव नहीं, एक विचार-क्रांति है। माताजी के जीवन संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का यह उपयुक्त अवसर है।
शांतिकुंज द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह समारोह वैश्विक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, रूस, अमेरिका जैसे सौ से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
कार्यक्रमों की योजना अत्यंत उत्साहपूर्वक बनाई जा रही है, जिसका उद्देश्य भगवती देवी शर्मा जी के विचारों एवं संदेशों को विश्वव्यापी बनाना है। जन्मशताब्दी वर्ष में भारत सहित अमेरिका, इंग्लैण्ड, लिथुआनिया, कनाडा, मॉरिशस, रसिया सहित अनेक देशों में विभिन्न सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व सामाजिक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएँगी, जिनसे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और चेतना का संचार हो। शांतिकुंज के अनुसार यह शताब्दी वर्ष केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि, जन्मशताब्दी कार्यक्रम कार्यालय के समन्वयक श्री श्याम बिहारी दुबे सहित शांतिकुंज के विभिन्न विभागों के प्रमुख आदि उपस्थित रहे।

