फिर ध्वस्त हुआ गौला पुल का संपर्क मार्ग…

खबर शेयर करें -

फिर ध्वस्त हुआ गौला पुल का संपर्क मार्ग

हल्द्वानी। गौला पुल का संपर्क मार्ग फिर से ध्वस्त हो गया है जिससे हल्द्वानी में यातायात पूरी तरह से बाधित है। 14 सितंबर की सुबह पुल का 15 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा हिस्सा पानी में समाया। यह दूसरी बार है जब 11 साल में पुल का संपर्क मार्ग टूटा है। रेलवे क्रासिंग से पुल तक पहुंचने के लिए 100 मीटर से लंबी सड़क है। जिसका स्वामित्व लोनिवि के पास है। इस सड़क का नदी वाला किनारा कट गया है।

पूरव में 2008 में गौला पुल पूरी तरह ढह गया था। इसके बाद वुडहिल कंस्ट्रक्शन कंपनी को 315 मीटर लंबे पुल के नए निर्माण का जिम्मा मिला था। 19.77 करोड़ रुपये लेकर वुडहिल ने काम शुरु किया। 2013 में पुल पूरी तरह तैयार हुआ। इसके बाद अक्टूबर 2021 और अब 14 सितंबर को इसका संपर्क मार्ग बह गया। 11 वर्ष में यह दूसरा मौका है, जब पुल का संपर्क मार्ग टूटा है।

 

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश

पिछले साल कुमाऊं कमिश्नर की चेतावनी पर भी नहीं किया 

कुमाऊं कमिश्नर ने पूर्व में चेताते हुए पिछले 10 अगस्त 2023 को कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने गोला नदी के बहाव को सेंटर चैनलाइज़ करने के आदेश दिये थे। यदि समय रहते यह कार्य हो गया होता तो ना तो पुल का कोई नुक़सान होता और ना ही रेलवे की रिटर्निग वाल को नुक़सान होता और ना ही स्टेडियम को कोई ख़तरा होता। इस पुल के डेमेज होने से जो जनता को आर्थिक, शारीरिक, व मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ेगा उसके लिये कौन ज़िम्मेदार ? इसलिये दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी ही चाहिए।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles