गौ माता के प्रति गौ सेवकों की उदासीनता को सनातन धर्म के लिया बताया बेहद चिंताजनक

Ad
खबर शेयर करें -

गौ माता के प्रति गौ सेवकों की उदासीनता को सनातन धर्म के लिया बताया बेहद चिंताजनक

श्री गौ रक्षा समिति का प्रतीक्षा कार्यक्रम चतुर्थ दिवस भी जारी रहा आज समिति ने निर्णय लिया कि आगामी बैठक में समिति की कोर कमेटी का गठन किया जाएगा एवं तत्पश्चात समिति की कार्यकारिणी विस्तार की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी,

 कार्यक्रम में गौ माता के प्रति गौ सेवकों की उदासीनता को सनातन धर्म के लिए बेहद चिंताजनक बताया गया समिति की संयोजक समिति ने बताया कि समिति बुद्ध पार्क से बाहर निकलकर जन जागरण अभियान भी चलाएगी कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से 4: 00 बजे तक अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा इस अवसर पर आचार्य नवीन कांडपाल संतोष कबड़वाल आर्येंद्र शर्मा विशाल शर्मा विनोद पाठक डिंपल पांडे विमला कांडपाल दुर्गादत्त कबड़वाल भानु कबड़वाल हरीश रावत पहाड़ी आर्मी मनोज कबड़वाल भवानी दत्त कबड़वाल पंडित मदन मोहन जोशी आदि उपस्थित रहे

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles