डबल मुनाफा देने के नाम पर धोखाधडी करने वाला फरीदाबाद से दबोचा आरोपी ने 13 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की

खबर शेयर करें -

डबल मुनाफा देने के नाम पर धोखाधडी करने वाला फरीदाबाद से दबोचा आरोपी ने 13 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की

पौड़ी/श्रीनगर। स्टाक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर डबल मुनाफा देने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को श्रीनगर पुलिस ने फरीदाबाद से धर दबोचा है। आरोपी ने स्टॉक मार्केट से पैसें इन्वेस्ट कर डबल मुनाफा दिलाने के नाम पर खाते से 13 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की थी। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बीते तीन सितंबर 2024 को श्रीनगर निवासी जयप्रकाश बेनीवाल ने कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टॉक मार्केट से पैसें इन्वेस्ट कर डबल मुनाफा दिलाने के नाम पर खाते से तेरह लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी किये जाने की तहरीर दी थी।

तहरीर के आधार पर मुकदमा श्रीनगर कोतवाली में दर्ज किया गया। कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। मामले की शिनाख्त किये जाने पर धोखाधड़ी में एक गिरोह के द्वारा स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर साइबर धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया। जिसमें साइबर धोखाधड़ी का पैसा अलग-अलग बैंक खातों में जमा होना पाया गया। गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी करने के लिये पुलिस टीम के प्रयासरत होने के बावजूद अपराधी शातिर किस्म के होने के कारण अपना मोबाइल नम्बर व ठिकाने लगातार बदल रहे थे।

बताया गया कि मामले में संलिप्त आरोपी चन्द्रशेखर शर्मा (26) पुत्र रवि शर्मा,निवासी वार्ड न.-1 मो उपाध्याय पाडा,थाना-नदबई,जिला-भरतपुर,राजस्थान को फरीदाबाद, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार,दुष्यन्त,अमरजीत,हरीश मौजूद रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles