तहसीलदार के फर्जी डिजिटल साइन कर बना दिए आय प्रमाणपत्र, दो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज 

खबर शेयर करें -

तहसीलदार के फर्जी डिजिटल साइन कर बना दिए आय प्रमाणपत्र, दो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज 

रामनगर(नैनीताल)। नंदा योजना में तहसीलदार के फर्जी डिजिटल साइन से मचा हड़कंप। रामनगर में नंदा योजना में कर दिए फर्जी हस्ताक्षर। अब तहसीलदार ने दो लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोगों ने नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन किया था। जिसमें लगे आय प्रमाणपत्रों पर संदेह हुआ तो जांच में दो आय प्रमाणपत्र फ़र्जी निकले। रामनगर के खताडी निवासी फैजान पुत्र सगीर के प्रमाणपत्र पर दर्ज क्रमांक उत्तरकाशी के किसी शख्स का होना पाया गया। दूसरा गुलरघट्टी के लइकुर रहमान का था। जो कि उधम सिंह नगर का पाया गया। इसके साथ ही इनमें डिजिटल हस्ताक्षर फ़र्जी पाये गये। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles