चारों ओर शिक्षक गर्जना… ओपीएस समाप्त कर यूपीएस (उटपटांग पेंशन स्कीम) काला कानून प्रदेश के शिक्षकों, कर्मचारियों पर जबरदस्ती थोपा, कर्मचारियों ने ओपीएस मांग कर सरकार को दी देश व्यापी आन्दोलन की चेतावनी,

खबर शेयर करें -

कमेड़ीदेवी(बागेश्वर)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर एक अक्तूबर को काला दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें इंटर कालेज कमेड़ीदेवी में कर्मचारियों व शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन कर एनपीएस और यूपीएस की प्रतियां जलाई। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि हमारे प्रदेश में 1 अक्टूबर 2005 से पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओपीएस) को समाप्त कर और पेंशन का नया काला कानून एनपीएस प्रदेश के शिक्षक,कर्मचारियों पर जबरदस्ती लागु किया गया था। अब सरकार यूपीएस लाकर कर्मचारियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।

जिसके विरोध में प्रदेश के सभी शिक्षक कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं ओपीएस के अलावा उन्हें कुछ मंजूर नहीं है। जब तक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग पूरी नहीं की जाती है, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य किशनकान्त कपकोटी , कस्तूबा नन्द जोशी, देवेंद्र जोशी, ललित मोहन, लक्षमण जोहरी, उमेश जोशी आदि उपस्थित थे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles