*ऋषिकेश से टाटा सूमो चोरी कर भागा, उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के फतेहगंज में थामा

खबर शेयर करें -

*ऋषिकेश से टाटा सूमो चोरी कर भागा, उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के फतेहगंज में थामा*

चंद्रपाल सिंह चन्द

ऋषिकेश। पुलिस व एसओजी देहात की टीम ने ऋषिकेश से चोरी हुए वाहन को बरामद कर घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आया अभियुक्त नागालैंड का निवासी है तथा वर्तमान में नोएडा रह रहा था। अभियुक्त चोरी के वाहन टाटा सूमो को बिहार बेचने जा रहा था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुभाष बनखण्डी निवासी रविकुमार पुत्र स्व. छोटे लाल यादव ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर बताया कि कोई अज्ञात उनकी टाटा सूमो यूके14 टीए -0050 हरीशचन्द्र स्कूल विलाना होटल रेलवे रोड ऋषिकेश के पास से सोमवार रात को चोरी कर ले गया।

वाहन स्वामी की तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर पुलिस व एसओजी देहात की टीम चोरी के वाहन की तलाश में जुट गई थी। टाटा सूमो में लगे फास्टैग से टोल टैक्स कटने का मैसेज वाहन स्वामी के फोन में आने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा किया गया। वाहन स्वामी के मोबाइल पर आखिरी बार फतेहगंज में एनएच के तिरिया खेतल स्थित टोल से टैक्स कटने का मैसेज आया। इस पर पुलिस टीम द्वारा वहां पहुँचकर एनएच के आसपास उक्त चोरी हुए वाहन की तलाश की गई। पुलिस टीम को तिरिया खेतल टोल से एक किलोमीटर पहले कच्चे मार्ग पर उक्त चोरी हुई टाटा सूमो खड़ी दिखाई दी। जिसके अंदर चालक सीट पर अभियुक्त सोता मिला।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में लिया गया।
ऋषिकेश कोतवाली में पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम एकोन थंग उर्फ सशु पुत्र रखेल लोठा निवासी ग्राम पोगीटोंग थाना व जिला ओखा (नागालैंड) बताते हुए कहा कि वह ऋषिकेश घूमने के लिए आया था। मौका देखकर उसने वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसने कहा चोरी के वाहन को वह बिहार बेचने ले जा रहा था। जहां से नागालैंड भागने की फिराक में था।

वाहन बरामद करने वाली टीम में कोतवाली निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया, उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल, उपनिरीक्षक विनोद कुमार प्रभारी एसओजी देहात, मुख्य आरक्षी कमल जोशी एसओजी, मुख्य आरक्षी विशाल शर्मा, आरक्षी दिनेश मेहर, आरक्षी कुलदीप, आरक्षी शीशपाल, आरक्षी नवनीत नेगी एसओजी व आरक्षी मनोज एसओजी शामिल थे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles