पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक में होगा 13 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह
पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक में होगा 13 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह
कक्षा 10 एवं 12वीं के श्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित, क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले भी होंगे सम्मान की पात्र
क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत होंगे मुख्य अतिथि, तलाई नयार घाटी क्षेत्र की सक्रिय शिक्षा अंजी पोखरियाल सहित कई सक्रिय को मिलेगा सम्मान
पौड़ी गढ़वाल/बीरोंखाल। गढ़वाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल (पंजी0) दिल्ली के तत्वाधान में मंडल, पट्टी खाटली के मेधावी बच्चों का जिनका हाई स्कूल & इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 मे 75% से अधिक मार्क्स है, उनका दूसरा सम्मान समारोह का आयोजन विकास खंड बीरोखाल के वीरांगना तिलू रोतेली सभागार मे 13 अगस्त 2024 सुबह 9:00 बजे से आयोजित किया जायेगा।
इस सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष सतीश गौनियाल ने बताया कि इस समारोह मे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी , विकास खंड अधिकारी जयपाल पयाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी वर्षा भारद्वाज, सहायक अध्यापिका अंजी पोखरियाल एवं क्षेत्रीय ज़न प्रतिनिधि, गणमान्य जनता, बच्चों के अभिभावक तथा पट्टी खाटली के स्कूलो के बच्चे तथा प्रिन्सिपल/अध्यापक वर्ग उपस्थित रहेगा l
इस पावन पर्व में बच्चों को पारितोषिक देने के लिए मंडल की और से मंडल अध्यक्ष सतीश गोनियाल, रमेश शाह उपाध्यक्ष, महासचिव ईश्वर सिंह रावत, संयोजक शाकम्भर भदुला, राजेश पोखरियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश जुयाल, रवि बिष्ट , हर्षपाल, श्याम सिंह सजवान , महावीर सिंह गुसाई, बीर सिंह रावत और अनिल पोखरियाल मंत्रिमण्डल के गणमान्य सदस्य तथा शाखा समिति फरीदाबाद के सदस्य उपस्थित उपस्थित रहेंगे।