*ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024आयोजित की गयी*

खबर शेयर करें -

*ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024आयोजित की गयी*

अल्मोड़ा।  जिला स्तरीय (इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024)का आयोजन( विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान) के तत्वधान में (सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा) द्वारा आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता के निर्णय मंडल के (टेक्निकल इंचार्ज)एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता के निर्देशक कमल कुमार बिष्ट (पांचवी डिग्री ब्लैक बेल्ट )राष्ट्रीय रेफरी, पदक विजेता ने बताया कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता ( एक दिवसीय) जीवन पैलेस, होटल अल्मोड़ा के हाल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा विधायक  मनोज तिवारी उपस्थित रहे। विक्रम भंडारी ताइक्वांडो कोच अल्मोड़ा स्टेडियम, कमल जोशी ताइक्वांडो कोच नंदा देवी आदि की उपस्थिति में प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का प्रथम मैच के बीच संपन्न हुआ जिसमें यह विजयी रहे । ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन (नंदा देवी मंदिर अल्मोड़ा के ताइक्वांडो कोच श्री कमल जोशी ब्लैक बेल्ट ,राष्ट्रीय रेफरी एवं उनके साथ उनके सदस्य गण साथियों ने प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और भूमिका निभाई विशेष आभार व्यक्त किया गया ।(निर्णायक मंडल )में वंदना भंडारी, कनिष्क भंडारी, जी. पी पंकज ,पूर्णिमा बोरा , मनोज पांडे अखिलेश सिंह, विभिन विद्यालयों से लगभग 150 खिलाडियो ने प्रतिभाग किया जिसमे मानस पब्लिक स्कूल, बो ट्री स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर, विवेकानन्द विद्या मंदिर रहे।

प्रतियोगिता में उपस्थित रहे।

एम प्रतियोगिता का समापन एवं उसके अतिथि के रूप में एवं सिद्धार्थ जोशी जीवन पैलेस के स्वामी , (ओनर) सौरभ पाण्डेय तारु तिवारी संजय जोशी। सी आर सी स्यालीधार श्रीमती पूनम जोशी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिरदीपक वर्मा, विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों के रूप में शामिल रहे, विभिन्न क्षेत्रों विद्यालय से ताइक्वांडो प्रशिक्षक मनोज पांडे दीक्षा श्री यशपाल भट्ट प्रशिक्षक कमल जोशी आदि उपस्थित रहे।  विजेताओं को पुरस्कार पदक प्रदान उद्घाटन के मैच के परिणाम इस प्रकार रहे (21 किलोग्राम बॉयज में सिद्धार्थ मेहता, स्वर्ण पदक ,धीरज बिष्ट,रजत पदक, मृत्युंजय जोशी , कास्य पदक ,ध्रुव जोशी, कांस्य पदक अर्जित किया, 23 क बॉयज में, ललित मोहन गैड़ा,स्वर्ण पदक पदक , वैभव चंदोला, रजत पदक, मयंक सिंह, कांस्य पदक, प्रियांशु बिष्ट ,कांस्य पदक, गर्ल्स वर्ग में (18 किलोग्राम भार वर्ग में, मीनल ,स्वर्ण पदक, मान्या,रजत पदक, श्रेयशी कांस्य पदक,जीता ,
कमल कुमार बिष्ट ने प्रतियोगिता का संचालन, निर्देशन किया और सभी का आभार व्यक्त कर खेल को बढ़ावा देने और प्रतियोगिता को ढंग से सफलता पूर्वक संपन्न करने में निर्णायक मंडल एवं सभी अतिथियों का जीवन धाम सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने
धन्यवाद व्यक्त किया संचालन कमल कुमार बिष्ट तथा दिव्यांशी जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

प्रतियोगिता का समापन संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र तिवारी नगर पालिका सभासदऔर अश्विनी नेगी जी वरिष्ठ उपसचिव व्यापार मंडल साहित्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में पदक विजेताओं को पदक प्रदान कर समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे द्वारा किया गया

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles