पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मॉडर्न पुलिस बैरक का किया लोकार्पण
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मॉडर्न पुलिस बैरक का किया लोकार्पण।
मॉडल जिले में सराहनीय कार्य कर रही पुलिस के लिए बेहतर सुविधाएं देने का सिलसिला हुआ शुरू।
चंपावत। जिले में विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं साधनों के अभाव के बीच अपना जीवन यापन कर रहे पुलिसकर्मियों को अब सुकून से नींद आएगी। इसके लिए उन्हें मॉडर्न पुलिस बैरक में सोने का अवसर मिलेगा जहां उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। इस बैरक में उनके सभी सामान को रखने की भी सारी व्यवस्थाएं हैं,जिससे उन्हें इधर-उधर जाने पर अपना सामान लादने से छुटकारा मिल जाएगा।
इस अत्याधुनिक बैरक का शुभारंभ आज पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने किया। उन्होंने कहा जब सारे लोग सोए रहते हैं तब पुलिस उनकी रक्षा के लिए जागती रहती है।इससे उसके दायित्व व महत्व को समझा जा सकता है। 24 घंटे सजग व सतर्क रहने वाली पुलिस को यदि सुकून से विश्राम करने का अवसर प्रदान करते हुए मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
पुलिस अधीक्षक के रूप में आने के बाद यहां की समस्याओं व परिस्थितियों का नजदीक से अध्ययन करने के बाद उन्हें बेहतर सुविधाएं देने की कार्य योजना को उनके द्वारा पुलिस मुख्यालय में भेजा गया था,जो आज मॉडर्न पुलिस बैरक के रूप में सामने आ रहा है।
एस पी ने जवानों को बधाई देते हुए इस बात पर खुशी एवं संतोष व्यक्त किया कि जिले का पुलिस तंत्र हर क्षेत्र में न केवल उल्लेखनीय कार्य कर रहा है बल्कि उनके द्वारा पुलिस की गरिमा व गौरव को भी बढ़ाने के साथ आम लोगों में विश्वास अर्जित किया है। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा भी मौजूद थी। नई सुविधा मिलने से पुलिसकर्मियों के चेहरों की खुशी देखने लायक थी, जो मन से पुलिस अधीक्षक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके नेतृत्व में कार्य करते हुए स्वयं गौरव की अनुभूति कर रहे हैं।