12 लाख का चुनावी जुमला है खास इस बजट में – सुमित हृदयेश
12 लाख का चुनावी जुमला है खास इस बजट में – सुमित हृदयेश
बजट 2025 को लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश की प्रतिक्रिया
हल्द्वानी। मोदी सरकार का ये बजट सामाजिक न्याय विरोधी, आर्थिक समानता विरोधी होने के साथ ही समावेशी विकास के मामले में एक बड़ी निराशा लेकर आया है।
अन्नदाता हताश, युवा निराश और मिडिल क्लास मायूस बस यही है पिछले एक दशक से बजट की कहानी।