भिगराडा मेले का सफलतापूर्वक समापन थाना रीठा साहिब द्वारा जीत गया वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला
*भिगराडा मेले का सफलतापूर्वक समापन थाना रीठा साहिब द्वारा जीत गया वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला*
रीठा साहिब(चंपावत)। दिनांक 27.8.24 को बिगत 03 दिन से चल रहे भिगराडा एडी बालकृष्ण मेले का सफ़लतापूर्वक समापन हो गया है, मेला कमेटी और क्षेत्रीय जनता द्वारा मेले के सफल आयोजन और कुशल पुलिस प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी जिस हेतु SO रीठा साहिब और उनकी पुलिस टीम को मेला कमेटी द्वारा सम्मानित भी किया गया मेले के दौरान मेला कमेटी द्वारा एक ओपन बॉलीवुड टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट में नानकमत्ता, खटीमा, सितारगंज, लोहाघाट, टनकपुर तथा थाना रीठा साहिब सहित सहित कुल 08 द्वारा प्रतिभा किया गया फाइनल मुकाबला थाना रीठा साहिब की टीम ने मेला कमेटी भिगराडा की टीम के बीच खेला गया जिसमें थाना रीठा साहिब की टीम द्वारा मेला कमेटी की टीम को दो-एक से हराकर फाइनल मुकाबला जीता इस दौरान थाना रीठा साहिब की टीम को एक बड़ी ट्रॉफी और 11 हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया..