छात्र छात्राओं ने किसानों के साथ साझा किए अनुभव

खबर शेयर करें -

छात्र छात्राओं ने किसानों के साथ साझा किए अनुभव

पंतनगर।  विश्वविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रा व छात्राओं का उन्नतशील किसान व किसानों से घर-घर जाकर मिलने का कार्यक्रम के तहत शांतिपुरी नंबर 2 में डॉ गणेश उपाध्याय की आवास में किसान नेता किसान प्रभु दत्त जोशी, कुंदन सिंह देउपा, वीरेंद्र कोरंगा ,विनोद जोशी आदि किसानों से अपने जानकारी साजा की।

अच्छी खेती के लिए नई टेक्नोलॉजी के तहत जोड़ने के लिए छात्राओं ने निवेदन किया, किसानों ने कहा सरकार किसानों के प्रति उदासीन रवैया रहा है , जब तक किसानों को उनके फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिलेगा , किसान खेती की पति रुझान अधिक नहीं कर पाएगा। आज देश में 68 से 70% किसान खेती करते हैं। किसान खुशहाल तभी रहेगा जब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य का तीन गुना व स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू नहीं होती देश का किसान खुशहाल नहीं हो पाएगा।

छात्र-छात्राओं का सुझाव था कि किसनो व पंतनगर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों का एक ऐसा ग्रुप बनाया जाए, जो किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रतिदिन मौसम से लेकर हर फसलों के बारे में जानकारी साझा करें। इस बात पर किसानों ने हामी भरी। इस अवसर पर छात्र छात्रों का के ग्रुप लीडर निवेदिता सिंह, जय सिंह कारकी, मोहम्मद कुरेशी, खुशी भारती ,अभिषेक बिष्ट, कमल भट्ट, हिमांश जोशी, अनुपम कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles