छात्रों ने किया कारगिल शहीदों के शौर्य को नमन

छात्रों ने किया कारगिल शहीदों के शौर्य को नमन
श्री महादेव गिरि संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय हल्द्वानी में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर छात्रों द्वारा ” सेना के शौर्य को नमन” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा “कारगिल-विजय” पर आधारित नाटक मंचन करते हुए सैनिकों के अदम्य शास साहस व वीरता का प्रदर्शन किया गया।
छात्रों द्वारा शौर्य व साहस से सम्बन्धित गीत व प्रतीक गायन किया गया। सेवानिवृत हवलदार बंगाल इन्जीनियर के ही महेश चन्द्र जोशी व 3 कुमाऊँ हवलदार श्रीनिवास जोशी जी ने कारगिल युद्ध के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कारगिल युद्ध में, जवानों के मन में देश भक्ति की शक्ति काम कर रही थी। हर सैनिक दुश्मन को धूल चटा रहा था। भारतीय सैनिकों ने कारगिल फतह करके ही विश्राम किया। प्रधानाचार्य डॉ० कृष्ण चन्द्र जोशी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस महान शहीद सैनिकों को नमन करने का दिन है।
कारगिल विजय की गाथा आने वाली पीढ़ी को सदा प्रेरणा देते रहेगी। कार्यन्कम डॉ० नवीन चन्द जोशी, डॉ० चन्द बल्लभ बेलवाल, श्री दिनेश चन्द्र तिवारी, डॉ० राकेश चन्द्र गुणवन्त ने दी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में डॉ० कैलाश चन्द सनवाल श्रीमती कंचन डालाकोटी, राकेश पंत, भवानी दत्त, राकेश पाण्डे, मनीश जोशी, गौरव वृजवासी हर्षित जोशी सहित समस्त छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सी०बी० बेलवाल द्वारा किया गया।

