हल्द्वानी: कक्षा नौ का छात्र पेपर देकर नहीं लौटा घर, जंगल में मिली जली हुई स्कूटी

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: कक्षा नौ का छात्र पेपर देकर नहीं लौटा घर, जंगल में मिली जली हुई स्कूटी

हल्द्वानी। यहां के जीतपुर नेगी क्षेत्र से कल से लापता नौंवी कक्षा के छात्र की स्कूटी जंगल से जली हालत में बरामद हुई है। यर्थाथ मिश्रा नामक यह छात्र स्कूटी लेकर गुरुवार की सुबह परीक्षा देने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह लौट कर घर नहीं आया। बालक के परिजनों ने जंगल में मिली जली हुई स्कूटी को यर्थाथ की बताते हुए शिनाख्त की है। पुलिस लापता बालक की तलाश में जुटी हुई है।

मिल रही जानकारी के अनुसार जीतपुर नेगी क्षेत्र में स्थित महादेव एंक्लेव में रहने वाले योगेश मिश्रा के का कक्षा नौ में पढ़ने वाला बेटा यर्थाथ कल नौवी कक्षा की परीक्ष देने के लिए घर से निकला था। शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे अपने स्तर पर तलाशना शुरू कर दिया।

रात लगभग 11 बजे जीतपुर नेगी क्षेत्र में रामपुर रोड से बरेली मार्ग को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के पास जंगल में एक स्कूटी को जलते हुए देखा तो पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची और स्कूटी मालिक की तलाश शुरू की गई। कुछ देर बाद योगेश मिश्रा भी घटना स्थल पर परिजनों के साथ पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि स्कूटी उनके बेटे के पास थी।

पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों से यर्थाथ के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles