कोटद्वार में आवारा सांडो की लड़ाई, अखाड़ा बना होटल

खबर शेयर करें -

कोटद्वार में आवारा सांडो की लड़ाई, अखाड़ा बना होटल

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चंद)। शहर के झंडाचौक में दो सांडो की लड़ाई से अफरा तफरी का माहौल हो गया। दोनो सांड लड़ते हुए होटल में जा घुसे। इस घटना में होटल में रखा सामान बिखर गया। होटल में मौजूद लोगों ने बामुश्किल अपनी जान बचाई। गनीमत रही इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ।
घटना रविवार रात्रि लगभग साढे नौ बजे झंडाचौक की है। जहां दो सांड लड़ते लड़ते अचानक परमानंद भोजनालय में जा घुस और वहां टेबल बैंच पलट कर डाली।

होटल स्वामी व वहां मौजूद लोगों ने बामुश्किल अपनी जान बचाई। होटल के अंदर सांडों की लड़ाई से वहां रखा खाने का समान पलट गया। होटल में मौजूद लोगों ने सांडों को भगाने के लिए काफी प्रयास किए। बामुश्किल सांडो होटल से भगाया गया। सांडो की लड़ाई में होटल का काउन्टर व भट्टी आदि पलट गयी।
इस घटना के ठीक पहले होटल में कुछ लोग खाना खा रहे थे। ऐसे में साँडो की लड़ाई से कोई जनहानि हो सकती थी या फिर कोई चोटिल हो सकता था।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles