एसएसपी नैनीताल ने कोतवाली लालकुआं का किया वार्षिक निरीक्षण
एसएसपी नैनीताल ने कोतवाली लालकुआं का किया वार्षिक निरीक्षण
पुलिस कर्मियों का लिया सम्मेलन, जनता के बीच सुरक्षा का भाव स्थापित करने तथा समाज को नशा मुक्त बनाने के दिए निर्देश
संक्षिप्त विवरण:-
आज दिनांक *06.11.2024 को प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा कोतवाली लालकुआं का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
▪️सर्वप्रथम * दौलत राम वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* द्वारा सलामी गार्द समेत थाने के सभी भवन, कार्यालय व मालखाने का भ्रमण व निरीक्षण करवाया गया।
▪️कोतवाली में स्थापित अभिलेखों को चैक किया गया। सभी अभिलेख अध्यावधिक पाए गए। cctns कार्यालय का निरीक्षण किया गया। ऑनलाइन fir और जीडी की प्रविष्टियों को जांचा गया।
▪️कोतवाली परिसर में स्थित भवनों का निरीक्षण किया गया। नव निर्माण कार्य करने हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
▪️सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया। प्रभारी निरीक्षक को सभी माल मुकदमाती का मा०न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर उचित प्रक्रिया द्वारा शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। मॉल रजिस्टर में डाटा प्रविष्टियों को अध्यावधिक कर लिया जाय।
▪️कोतवाली में मौजूद शस्त्रों एवम् आपदा सामग्री को जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। उपकरणों की क्रियाशीलता का परीक्षण किया गया।
▪️कोतवाली में नियुक्त कर्मियों से शस्त्र जुड़वाए और खुलवाए गए। प्रभारी निरीक्षक से एंटी राइट उपकरण का परीक्षण भी करवाया गया। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सभी कर्मियों से समय–समय पर शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास करवाया जाय।
▪️महिला हेल्पडेस्क में स्थित रजिस्टरों को चेक किया गया। हेल्पडेस्क में नियुक्त कर्मियों को प्रो एक्टिव रूप से कार्य करने तथा प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए।
▪️कोतवाली कार्यालय के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि मुख्यालय से निर्गत दिशा निर्देशों का बेहतर रखरखाव करें।
▪️अपराध रजिस्टर चेक किया गया। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वारंटी/ ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित करें, सुरागरसी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
कोतवाली के विवेचकों को निर्देशित किया गया कि विवेचनाओं का सफल निस्तारण करें। निरोधात्मक कार्यवाही (आबकारी, एनडीपीएस इत्यादि) बढ़ाई जाय। पंजीकृत अभियोगों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाय।
संदिग्ध व्यक्ति, बाहरी जनपदों से प्रवेश करने वाले आपराधिक/गुंडा प्रवृति के लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। चिन्हीकरण कर कठोर विधिक कार्यवाही करें।
आदतन अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करें। थाने में प्रचलित गैंग के लापता सदस्यों की सुरागरसी पतारसी की जाय।
▪️ निरीक्षण के उपरांत कोतवाली में पुलिस कर्मियों का सम्मेलन किया गया:–
निर्देशित किया गया कि प्रभावी पुलिसिंग की जाय।
समाज में बढ़ रहे नशे पर अंकुश लगाना हमारी जिम्मेदारी है। कार्ययोजना बनाकर नशे के तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।
सभी पुलिस कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें। महिला पुलिस कर्मी भी पुरुषों के साथ प्रभावी पुलिसिंग करने में अपनी सहभागिता दें। मनोभाव से ड्यूटी करें तथा जनता के बीच सुरक्षा का भाव स्थापित करें।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं, दौलत राम वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, हरेंद्र सिंह नेगी वरिष्ठ उपनिरीक्षक लालकुआं, दीपक बिष्ट वरिष्ठ उपनिरीक्षक लालकुआं समेत चौकी प्रभारी तथा थाने के कर्मी मौजूद रहे।