उत्तराखण्ड की खास खबरें: उम्र दराज “रानी” बाग का अब नहीं होगा दीदार, 18 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, विशेषज्ञ डाक्टरों की सेवा उम्र बढ़ी, आदेश जारी

खबर शेयर करें -

नैनीताल जू की शान उम्र दराज “रानी” बाग का अब नहीं होगा दीदार, 18 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस पूरे सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार।

प्रदेश सरकार ने विशेषज्ञ डाक्टरों को नये साल का तोहफा दिया है। सरकार ने विशेषज्ञ डाक्टरों को सेवा लाभ देते हुए उनके सेवानिवृत्त की आयु सीमा बढ़ा दी है। विशेषज्ञ डाक्टर अब 65 वर्ष की आयु तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। पहले यह आयु सीमा 60 वर्ष थी। स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आयु सीमा में वृद्धि किये जाने से प्रदेश के 550 विशेषज्ञ डाक्टरों को लाभ मिलेगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी दूर हो सकेगी और सुदूर ग्रामीणों को भी विशेषज्ञ डाक्टरों का लाभ मिल सकेगा।

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पंचूर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और परिवार को शुभकामनाएं दीं।

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से राहत नहीं। अभी रहना होगा जेल में, धारा 109 हटाने की अर्जी सीजेएम कोर्ट ने खारिज की।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles