लखनऊ से खास खबरें: गोंडा में रेलवे अधिकारी घूस लेते हुआ गिरफ्तार
लखनऊ:
गोंडा में रेलवे अधिकारी घूस लेते हुआ गिरफ्तार।
गोंडा में रेलवे ट्रक डिपो में तैनात एसएसई अरुण कुमार मिश्रा गिरफ्तार।
सीबीआई ने पचास हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।
रेलवे मटेरियल डिपो से समान लोड करने के एवज में ली थी घूस।
100 प्रति टन के हिसाब से मांगी थी घूस।
दो महीने में करीब 500 टन सामान लोड किए जाने की मांगी थी घूस।
घूस न मिलने पर टेंडर निरस्त करने की दे रहा था धमकी।
लखनऊ:
यूपी के मुख्यमंत्री का सचिव, संयुक्त सचिव व समीक्षा अधिकारी बता कर ठगने वाले गिरफ्तार।
एसटीएफ ने जौनपुर के प्रदीप दुबे व लखनऊ के मान सिंह को लखनऊ से किया गिरफ्तार।
दोनों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप।
वरिष्ठ अधिकारियों से संबंधों का झांसा देकर करते थे ठगी।
एक जमीन खाली करने के नाम पर डॉक्टर नरेंद्र वर्मा से लिए थे पचास लाख रुपए।
लखनऊ:
देश के खिलाफ आतंकी हमले की साजिश रचने व आतंकियों की भर्ती की कोशिश में जुटे दोषियों को सुनाई सजा।
एटीएस स्पेशल कोर्ट ने मोहम्मद इनामुल हक और शकील अहमद डार उर्फ मोहम्मद इकबाल कुरैशी को सुनाई दस- दस साल कैद की सजा।
कोर्ट ने दोनों दोषियों पर तीस -तीस हजार रुपए जुर्माने की सजा भी सुनाई।
आतंकी संगठनों में शामिल होकर देश के खिलाफ आतंकी हमले की रच रहे थे साजिश।
अलकायदा नामक संगठन से प्रभावित थे दोनों दोषी।
भारत सरकार के।खिलाफ जिहाद करते हुए आतंकी हमले की कोशिश में जुटे थे आरोपी।
एटीएस ने इनामुल हक को गिरफ्तार कर बरामद किया था मोबाइल।
आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आयशा केरल, आदिल केएस व मोहम्मद वकास खान समेत अन्य लोगों से “लाइफ इज फॉर जिहाद” नामक ग्रुप पर चैट करता था इनामुल।
जम्मू कश्मीर के शकील डार से भी मुजाहिदीन तैयार करने के लिए करता था चैट।