खास खबरें….मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला: प्रदेश में शराब की कोई नई दुकान ना खोलने का दिया कड़ा आदेश


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला: प्रदेश में शराब की कोई नई दुकान ना खोलने का दिया कड़ा आदेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा(कंजाबाग) में स्थापित किए जा रहे 213 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का भूमि पूजन किया
*माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत 366 एलटी संवर्ग के शिक्षकों का अंतरमण्डलीय स्थानांतरण कर दिया गया है। विभाग के अंतर्गत पहली बार सहायक अध्यापक एलटी को मण्डल परिवर्तन का लाभ दिया गया है। जिस पर शिक्षक संगठनों एवं लाभान्वित शिक्षकों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया। वहीं डॉ. रावत ने अंतरमण्डलीय स्थानांतरण होने पर शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कंजाबाग तिराहे, खटीमा में स्थापित किए जा रहे 213 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है। जो हर नागरिक को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करता है। आने वाले समय में यह ध्वज पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
*उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची इस सप्ताह ऑनलाइन जारी करने का निर्णय लिया है। आयोग के अधिकारियों और एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) के अधिकारियों के बीच बैठक में इस प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लिया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि इस संबंध में एनआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और आगामी दो से तीन दिन में आयोग की वेबसाइट पर मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। इससे ग्रामीण मतदाता सूची में अपने नाम देख सकेंगे।
*भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा डील को मंजूरी दे दी है.
*_दोनों देशों की सरकारें 63,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस रक्षा सौदे पर जल्द ही हस्ताक्षर करेंगे._*
*जनपद चमोली के निति मलारी बॉर्डर रोड पर विगत 6 अप्रैल को एक युवती का कंकाल जली कार में मिला था। जांच में शव की पहचान बेंगलुरु की श्वेता के रूप में हुई थी। पुलिस तभी से उनके साथ आए सुनील सेनापति को घटना का दोषी मान उसकी तलाश कर रही थी। 4 दिनों की मश्कत के बाद अब पुलिस को जली कार से कुछ ही दूरी पर गहरी खाई में सुनील सेनापति का शव मिला है। एसडीआरएफ, आईटीबीपी की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर शव को खाई से निकाला है। टीम को सुनील सेनापति के हाथों पर भी जले के निशान मिले है।
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु निवासी श्वेता अपने भाई सुनील सेनापति के साथ ज्योतिर्मठ क्षेत्र में मारुती कार संख्या KA01AG0590 से घूमने आये थे। लेकिन रविवार 6 अप्रैल को तपोवन के पास उनकी कार सड़क किनारे जली हुई हालत में मिली थी। पुलिस को कार के अंदर से श्वेता का कंकाल बरामद हुआ था। प्रथम दृष्टया ये हत्या का मामला लग रहा था। पुलिस ने श्वेता के भाई सुनील सेनापति को दोषी मानते हुए उसकी गहनता से तलाश कर रही थी।
पुलिस के प्रयासों से आज सुबह कार से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर गहरी खाई में सुनील सेनापति का शव दिखाई दिया। एसडीआरएफ, आईटीबीपी के जवानों बड़ी मशक्त के बाद शव को खाई से निकाला। माना जा रहा है कि दोनों ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांज पूरी होने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता हल सकेगा।
*उत्तराखंड राज्य में बढ़ती गर्मी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जलापूर्ति करने एवं वनाग्नि से सुरक्षा पाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे। पानी की किल्लत सताने पर लोग अब जिलेवार बनाए गए कंट्रोल रूम में फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पेयजल संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए व्यापक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और सरकार ने सभी कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी कर दिए हैं। सचिव पेयजल शैलेश बगौली के अनुसार कंट्रोल रूम की नियमित समीक्षा हो रही है। राज्य स्तरीय शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 18001804100 और 1916 पहले से ही चल रहे हैं जिनके माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायते दर्ज कर सकते हैं।
*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दशकों पुराने कुओं का जीर्णोंधार करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कुओं का व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। साथ ही रखरखाव के जरिए इन्हें फिर से पुनर्जीवित किया जाएगा।
प्रदेश सरकार गेम चेंजर योजना के तहत स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) के जरिए जल स्रोतों के संरक्षण का प्रयास कर रही है। जल संरक्षण अभियान 2024 के तहत कुल 6350 क्रिटिकल – सूखे जल स्रोतों को चिन्हित करते हुए पेयजल और सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण 929 स्रोतों का उपचार किया जा चुका है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भूजल रिचार्ज के लिए 297 रिचार्ज शॉफ्ट निर्मित किए जा चुके हैं। गत वर्ष विभिन्न जल संचय और संग्रहण संरचनाओं के निर्माण से 3.21 मिलियन घन मीटर वर्षा जल रिचार्ज किया गया।
*प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में शराब की कोई नई दुकान ना खोलने देने का फैसला किया है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसको लेकर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को सख्त निर्देश देते हुए कहा की इस निर्देश का कड़ाई से पालन किया जाए.
उत्तराखंड में हाल में ही राज्य कैबिनेट से आबकारी नीति को पास कराया गया है ऐसे में राज्य सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में वर्तमान में जितनी शराब की दुकानें हैं उतनी ही चलाई जाएगी कोई नई दुकान नहीं खोली जाएगी।



